Madhya Pradesh

बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ सर्व हिंदू समाज 4 दिसंबर को इंदौर में आक्रोश रैली निकालेगा

इंदौर

इंदौर में 4 दिसंबर को हिंदू समाज का बड़ा प्रदर्शन होने जा रहा है। बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ यह रैली आयोजित होगी। RSS कार्यालय सुदर्शन में हुई बैठक में इसकी रूपरेखा तैयार की गई। संघ और इससे जुड़े दूसरे संगठनों के साथ व्यापारी संगठनों ने भी इस आंदोलन में भाग लेने का निर्णय लिया। रैली सुबह 9:30 बजे लालबाग से शुरू होकर कलेक्टर ऑफिस पर समाप्त होगी।अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा जाएगा।  

व्यापारी संगठनों ने भी दिखाई एकजुटता
इंदौर में होने वाली इस रैली में 4 लाख से अधिक लोगों के शामिल होने की संभावना है। बीजेपी इंदौर महानगर अध्यक्ष गौरव रणदीवे ने मीडिया से बातचीत में बताया कि बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हो रही वीभत्स घटनाओं के कारण व्यापारी संगठनों में भी गुस्सा है। 4 दिसंबर को शहर के आधे व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रहने की उम्मीद है। आयोजन का उद्देश्य अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत की सरकार से बांग्लादेश में हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने का दबाव बनाना है।  

सर्व हिंदू समाज की एकजुटता
बैठक में बीजेपी जिलाध्यक्ष चिंटू वर्मा ने बताया कि संघ परिवार के सभी वैचारिक संगठन इस प्रदर्शन में भाग लेंगे। इस आयोजन का उद्देश्य बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हो रही घटनाओं के विरोध में इंदौर से एक सशक्त संदेश देना है। आयोजक पंकज पवार ने बताया कि यह रैली हिंदू समाज की पीड़ा और आक्रोश का प्रतीक होगी।  

दुर्गा वाहिनी ने उठाई अंतरराष्ट्रीय दबाव की मांग
दुर्गा वाहिनी की माला सिंह ठाकुर ने कहा कि बांग्लादेश में हो रही घटनाओं ने हिंदू समाज को झकझोर दिया है। उन्होंने सरकार से मांग की कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बांग्लादेशी प्रशासन पर दबाव बनाया जाए। ठाकुर ने यह भी कहा कि 4 दिसंबर को व्यापारी संगठनों ने आधे दिन का बंद रखने का निर्णय लिया है। 

हिंदू एकता महासंघ फिरोजाबाद के तत्वावधान में प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विद्यालय के वीनेश कुमार, धर्म रक्षा संघर्ष समिति के प्रभाष्कर राय, धर्म रक्षा संघर्ष समिति के संजय सिंह एडवोकेट एवं गुरुद्वारा समिति टूंडला के अध्यक्ष काके सरदार सहित 50 से 60 हिंदूवादी संगठन के पदाधिकारियों के साथ शुक्रवार को सरस्वती शिशु मंदिर गोशाला प्रांगण में बैठक आयोजित की गई। सभी संगठनों ने एक स्वर में बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के साथ हो रहे अत्याचार का विरोध किया। उन्होंने कहा संपूर्ण देश का हिंदू समाज यह सब बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेगा। हिंदू समाज के समस्त संगठन इसका पुरजोर विरोध प्रदर्शन करेगा। हिंदू संगठनों के द्वारा 4 दिसंबर को जिले में विशाल धरना प्रदर्शन किया जाएगा। इसमें राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन देंगे। इस दौरान सिख समाज से सरदार दलवीर सिंह, प्रमोद श्रीवास्तव भारतीय, सद्भावना सीमा समिति के अध्यक्ष अनुभव महेश्वरी, अरुण जैन, प्रताप जैन, सौरभ, योगेंद्र उपाध्याय सहित काफी पदाधिकारी मौजूद थे।