Madhya Pradesh

ग्राम गोरसी निवासी सरोज बाई को पोस्ट ऑफिस गोरसी में जमा कराई गई रकम मिली वापस

ग्राम गोरसी निवासी सरोज बाई को पोस्ट ऑफिस गोरसी में जमा कराई गई रकम मिली वापस

कर्मचारी ने की थी गफलत, जनसुनवाई में कलेक्टर ने मामले का लिया था संज्ञान
 
अनूपपुर

 जनपद जैतहरी के ग्राम पंचायत गोरसी की निवासी सरोज बाई 01 अक्टूबर को आयोजित जनसुनवाई में कलेक्टर को आवेदन देकर पोस्ट ऑफिस जैतहरी में किश्त के माध्यम से जमा कराई गई 46 हजार 68 रुपये की राशि पोस्ट ऑफिस के कर्मचारी द्वारा प्रदाय नही करने की शिकायत की थी। जिस पर आवेदक की समस्या का संज्ञान लेते हुए कलेक्टर ने अग्रणी जिला प्रबंधक सेन्ट्रल बैंक ऑफ इण्डिया को प्रकरण पर कार्यवाही कर संबंधित की समस्या के निराकरण कराने को कहा। जिस पर अग्रणी जिला प्रबंधक सेन्ट्रल बैंक ऑफ इण्डिया श्री अजीत नाम्बियार ने पोस्ट ऑफिस गोरसी में आवेदिका सरोज बाई की जमा राशि को वापस दिलाने की पहल की। जिस पर यह ज्ञात हुआ कि पोस्ट ऑफिस गोरसी के कर्मचारी द्वारा आवेदिका से किश्त के रूप में 46 हजार 68 रुपये प्राप्त किए हैं.

जिसका इन्द्राज उन्होंने पासबुक में भी किया है। परन्तु राशि प्रदाय नही की जा रही है, जांच में यह तथ्य प्रकाश में आया कि संबंधित कर्मचारी के विरूद्ध पोस्ट ऑफिस विभाग द्वारा पूर्व में ही इस मामले में उन्हें निलंबित कर दिया गया है। निलंबित कर्मचारी के पतासाजी करने की पहल पुलिस अधीक्षक द्वारा की गई तथा संबंधित आवेदिका को किश्त के रूप में जमा कराई गई सम्पूर्ण राशि वापस कराई गई। जनसुनवाई के माध्यम से जिला प्रशासन द्वारा की गई इस पहल की आवेदिका सरोज बाई ने सराहना करते हुए कलेक्टर श्री हर्षल पंचोली एवं पुलिस अधीक्षक श्री मोती उर रहमान के प्रति आभार व्यक्त किया है।