Saturday, January 24, 2026
news update
State News

संतोष टोप्पो को मिला भारतीय रत्न अवार्ड 2022 … बेस्ट म्यूजिशियन ऑफ द ईयर की श्रेणी में आने से हुए सम्मानित…

इम्पैक्ट डेस्क.

नवोटेल हॉटल, पुणे (महाराष्ट्र) में आयोजित भारतीय रत्न अवॉर्ड्स 2022 कार्यक्रम समारोह में उरांव (कुँड़ुख़) आदिवासी संस्कृति संरक्षण एवं उत्थान के लिए पारंपरिक, संस्कार, ऋतु, भजन गीत लेखक, लोक गायक, संगीतकार एवं निर्देशक की भूमिका निभाने वाले श्री संतोष टोप्पो को
बेस्ट म्यूजिशियन ऑफ द ईयर (Best Musician of the Year) की श्रेणी में भारतीय कला रत्न अवार्ड 2022 से सम्मानित किया गया। रायगढ़ जिले के आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र लैलूंगा विकासखंड के निवासी श्री टोप्पो को आदिवासी संस्कृति की समझ बचपन से ही है। विद्यार्थी जीवन से ही गायक दल का नेतृत्व करते आये तथा वर्ष 2018 में इनके नेतृत्व में करमा त्यौहार के अवसर पर हरिश्चंद्रपुर, जिला माल्दा (पश्चिम बंगाल) में ऑर्केस्ट्रा प्रोग्राम दिया गया।वर्तमान में श्री टोप्पो इंदिरा कला एवं संगीत विश्वविद्यालय, खैरागढ़ से स्वाध्यायी छात्र के रूप में द्विवर्षीय लोक संगीत डिप्लोमा की अंतिम वर्ष की शिक्षा ले रहे हैं। राष्ट्रीय स्तर के सम्मान मिलने से परिवार, उरांव (कुँड़ुख़) समाज और चाहने वालों में खुशी का महौल है और इस उपलब्धि के लिये स्थानीय और दूरस्थ अंचलों से फोन कॉल तथा वाट्सअप मेसेज के माध्यम से बधाई और शुभकामनाएं मिल रहे हैं। अवार्ड समारोह में देश के विभिन्न राज्यों के 72 प्रतिभाशाली व्यक्तियों को विशिष्ट उपलब्धियों के लिए विभिन्न श्रेणियों में पुरस्कृत किया गया। जिसमें छत्तीसगढ़ राज्य से कुल 5 व्यक्तियों/संस्था का चयन हुआ था।

error: Content is protected !!