मध्य प्रदेश की प्रथम प्रधानमंत्री जन मन आंगनबाड़ी केंद्र बनी सानी मवाला
मध्य प्रदेश की प्रथम प्रधानमंत्री जन मन आंगनबाड़ी केंद्र बनी सानी मवाला
कैबिनेट मंत्री संपत्तियां यूइके ने किया लोकार्पण
मंडला
मंडला जिले के दूरस्थ अंचल में बसे ग्राम पंचायत उमर वाडा के ग्राम सानी मवाला मंडला जिले की प्रथम प्रधानमंत्री जन मन आंगनबाड़ी केंद्र बनी इस गांव में लगभग 184 बैगा जनजाति निवास करती हैं, कैबिनेट मंत्री का कहना था कि आजादी के 75 साल बाद किसी का भी अति पिछड़ी जनजाति का विकास के लिए किसी का ध्यान नहीं गया , अति पिछड़ी जन जाति को मूल धारा से जोड़ने के लिए प्रधानमंत्री ने प्रधानमंत्री जन वन आंगनबाड़ी केंद्र की योजना बनाकर इन जनजातियों के लोगों के लिए बहुत ही सराहनी कदम उठाया है जिले में लगभग अति पिछड़ी जनजाति 48000 बैगा परिवार निवास रत है जिसमें सहरिया भरिया आदि आते हैं इस गांव में लोगों के रहने के लिए पक्के मकान बिजली एवं सड़क हैं यहां पर कैबिनेट मंत्री द्वारा बच्चों को ड्रेस एवं बैठने के लिए कुर्सी के लिए ₹20000 अपने मंत्री फंड से देने की घोषणा की है ताकि वे अति पिछड़ी जनजाति के बच्चे अच्छे से वहां अध्ययन कर सकें और उनका भविष्य उज्जवल हो सके ।
प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महा अभियान के अंतर्गत प्रदेश की विशेष बैगा जनजाति के लिए स्थानीय परिवेश के अनुरूप मध्यप्रदेश का प्रथम आंगनवाड़ी केंद्र का आज मंडला जिले के बिछिया विकास खंड के ग्राम सानी मवाला में केबनेंट मंत्री सम्पतिया उइके ने किया लोकार्पण इस मोके पर कांग्रेस विधायक नारायण सिंह पट्टा,जिला पंचायत अध्यक्ष संजय कुसराम, जनपद अध्यक्ष सकूना उइके,सरपंच बीजनती कुर्वेती एवं जिला प्रशासन के अधिकारी उपस्थित रहे l