National News

संदेशखाली मामला : शेख शाहजहां को गिरफ्तार करो, कलकत्ता हाई कोर्ट ने बंगाल को लगाई फटकार

पश्चिम बंगाल
संदेशखाली मामले में कलकत्ता हाई कोर्ट ने बंगाल को फटकार लगाई है। कोर्ट ने कहा,''तृणमूल के शेख शाहजहां को गिरफ्तार करना चाहिए।'' कलकत्ता उच्च न्यायालय ने सोमवार को कहा कि संदेशखाली में कई महिलाओं के साथ यौन उत्पीड़न और जमीन हड़पने के आरोपी तृणमूल कांग्रेस नेता शेख शाहजहां को गिरफ्तार किया जाना चाहिए।

वहीं सुनाई के बीच संदेशखाली में कई महिलाएं झाडू और डंडे लेकर विरोध कर रही हैं। पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के संदेशखाली में टीएमसी नेता शाहजहां शेख की गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रदर्शन किए जा रहे हैं।