Madhya Pradesh

चितरंगी/गढ़वा अंतर्गत बालू चोर सक्रिय

चितरंगी
आप सभी लोग फोटो मे देख सकते है कि किस प्रकार सक्रिय चोर रात तो रात दिन मे भी पुलिस के नाक के नीचे से सोन नदी का सीना छलनी करके बालू थाना के सामने से होकर बेखौफ टीपर ट्रैक्टर फर्राटे भर रही हैं।सोन घड़ियाल अभ्यारण्य क्षेत्र सोन नदी से रेत लोड कर बिक्री किया जा रहा है। प्राप्त जानकारी अनुसार थाना में 4 – 5 हर रुपए प्रति गाड़ी एक रात का इंट्री लिया जाता है।जंगल विभाग व सोन घड़ियाल मैं इंट्री वसूली जाती है फिर कार्यवाही की  उम्मीद किससे की जाय।बालू ठेकेदार कि उदासीनता के कारण चोर सक्रिय हैं।इसमे यह देखना दिलचस्प होगा कि यहां पुलिस और सोन घड़ियाल अभ्यारण्य,वन विभाग,एवं पुलिस विभाग कार्यवाही करना होगा तभी रेत का खेल बंद हो सकेगा।