Madhya Pradesh

प्रधानमंत्री जन-मन आवास योजना से सम्हर बैगा को मिला सपनों का घर

खुशियों की दास्ताँ

प्रधानमंत्री जन-मन आवास योजना से सम्हर बैगा को मिला सपनों का घर

अनूपपुर
 जीवन में प्रत्येक व्यक्ति का सपना होता है उसका अपना पक्का घर हो, जिसमें वह अपने परिवार के साथ सुरक्षित और सुखी रहे। गरीबों के लिए पक्के घर का सपना, सपना बनकर ही रह जाता था लेकिन प्रधानमंत्री आवास योजना आने के बाद यह सपना साकार हो रहा है। अनूपपुर जिले के जनपद पंचायत जैतहरी के ग्राम पंचायत बैहार के हितग्राही सम्हर बैगा पिता संतू बैगा भी उन लाखों, करोड़ो हितग्राहियों में शामिल हैं, जिन्हें प्रधानमंत्री जन-मन आवास योजना की मदद से पक्का घर मिला है। हितग्राही सम्हर बैगा ने बताया कि वे उनकी पत्नी एवं दो पुत्रियां तथा एक पुत्र के साथ पहले खपरैल एवं मिट्टी से निर्मित घर में निवास करते थे तथा उनके परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण वह अपने परिवार का भरण पोषण मजदूरी करके किया करते थे।

उन्होंने बताया कि उनका हमेशा से सपना था कि अपने परिवार के लिए पक्का मकान बनाएं परंतु मजदूरी के पैसे से मकान बनना संभव नहीं था। परंतु शासन की प्रधानमंत्री जन-मन आवास योजना उनके लिए वरदान साबित हुई। योजना के अंतर्गत उन्हें वित्तीय वर्ष 2023-24 में आवास का लाभ प्राप्त हुआ तथा आवास की राशि स्वीकृति के उपरांत उन्होंने अपने घर का निर्माण प्रारंभ किया। अब वह अपने पक्के मकान में अपने परिवार के साथ खुशी-खुशी निवास कर रहे हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को प्रधानमंत्री जन-मन आवास योजना के लिए धन्यवाद देते हुए कहा है कि यह योजना बहुत अच्छी है। यह गरीबों की जिंदगी बदलने वाली योजना है। उन्होंने अपने सपनों का मकान बनाया, जिसमें अब वह अपने परिवार के साथ सुरक्षित और सुखमय जीवन व्यतीत कर रहे हैं।