Saturday, January 24, 2026
news update
Movies

सलमान की सिकंदर हुई फुल फ्लॉप, बजट भी नहीं निकाल पाई

मुंबई

सलमान खान की फिल्म ‘सिकंदर’ बॉक्स ऑफिस की सिकंदर नहीं बन सकी। इस फिल्म का कलेक्शन दिनों-दिन कम हो जाता जा रहा है। जानिए, 11वें दिन में आकर इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कितना कलेक्शन कर लिया है, साथ ही कुल कमाई कितनी हुई?   

11वें दिन का कलेक्शन
अब तक जो शुरुआती आंकड़े हासिल हुए हैं उनके अनुसार फिल्म ‘सिकंदर’ ने 11वें दिन 88 लाख रुपये ही कमाए हैं। कुल कमाई की बात की जाए तो इसने 106.63 करोड़ रुपये ही बटोरे हैं। हर दिन फिल्म का कलेक्शन गिरता ही जा रहा है। यही हाल रहा तो कुछ दिन में सलमान की फिल्म सिनेमाघरों से उतर भी सकती है।   

फ्लॉप का लग सकता है तमगा
फिल्म ‘सिकंदर’ का बजट 200 करोड़ रुपये बताया जा रहा है। जबकि यह फिल्म अभी तक 100 करोड़ का आंकड़ा ही छू सकी है। फिल्म ‘सिकंदर’ सलमान की फ्लॉप फिल्मों की लिस्ट में शामिल होती हुई नजर आ रही है। लगता नहीं है कि ये अपना बजट भी वसूल कर पाएगी।  

सनी देओल से होगी टक्कर
10 अप्रैल को सिनेमाघरों में ‘जाट’ रिलीज हो रही है, ऐसे में सनी देओल की फिल्म से सलमान खान की ‘सिकंदर’ का कमाई के मामले में मुकाबला होगा। वहीं अभी भी सिनेमाघरों में फिल्म ‘छावा’ टिकी है। इस तरह से सलमान की फिल्म के लिए दर्शकों को अपनी तरफ लाना काफी मुश्किल हाेगा।

‘सिकंदर’ में नजर आए ये कलाकार
सलमान खान की फिल्म ‘सिकंदर’ में रश्मिका मंदाना, सत्यराज जैसे दक्षिण भारतीय कलाकार नजर आए। साथ ही फिल्म में शरमन जोशी, प्रतीक बब्बर, अंजिनी धवन और काजल अग्रवाल ने भी अहम किरदार निभाए हैं। फिल्म को ए आर मुरुगदास ने निर्देशित किया है। कमजोर कहानी की कारण यह फिल्म दर्शकों को पसंद नहीं आई, सलमान खान का जलवा भी इस फिल्म को बचा नहीं सका।

 

 

error: Content is protected !!