Movies

ऊंची दुकान फीका पकवान बनकर रह गई सलमान खान की ‘सिकंदर’

मुंबई

सलमान खान की फिल्म 'सिकंदर' 30 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। यह फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' के बाद सलमान की सबसे कम ओपनिंग डे नंबर वाली फिल्म साबित हुई। 'किसी का भाई किसी की जान' भी ईद पर रिलीज हुई थी। हालांकि, 'सिकंदर' ने 26 करोड़ रुपये की कमाई की लेकिन ईद और उसके अगले दिन छुट्टी के कारण इसमें कुछ बढ़ोतरी देखी गई। इससे फिल्म को कुछ फायदा हुआ लेकिन उसके बाद से इसमें धीरे-धीरे गिरावट शुरू हो गई। फिल्म ने अब अपने निराशाजनक नंबरों के कारण सभी को चौंका दिया है, जो सलमान खान के लिए बड़ी बात है।

इस तरह की फिल्म को पहले तीन दिनों में ही 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लेना चाहिए था लेकिन 'सिकंदर' ने 8वें दिन यानी रविवार को यह आंकड़ा पार कर लिया। बिजनेस ट्रैकर सैकनिक के अनुसार, 'सिकंदर' ने शनिवार और रविवार को 4 करोड़ रुपये और 4.84 करोड़ रुपये कमाए। इस बीच, अब 9वें दिन यानी दूसरे सोमवार को कलेक्शन में बड़ी गिरावट देखी गई है। इसने केवल 1.75 करोड़ रुपये कमाए हैं। अब देखा जाए तो 9 दिनों में अब तक का कुल कलेक्शन 104.25 करोड़ रुपये है।

150 करोड़ तक पहुंचना है बहुत मुश्किल

अगर ईद के बाद के दिनों में फिल्म का ट्रेंड देखें तो बॉक्स ऑफिस इंडिया के मुताबिक यह 'किसी का भाई किसी की जान' जैसा ही है। हालांकि, 'सिकंदर' का बजट इससे कहीं ज्यादा था, इसलिए यह संख्या कम मानी जा रही है। इसलिए, फिल्म लोगों की उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी है और इस तरह के नंबर्स के साथ यह संभावना कम है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 150 करोड़ रुपये का लाइफटाइम नंबर भी बना पाएगी।

'छावा' को मात देने में पीछे रह गई 'सिकंदर'

दूसरी तरफ, विक्की कौशल की 'छावा' ने बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ रुपये कमाए हैं, जिसके बाद उम्मीद थी कि ईद पर सलमान की कोई बड़ी फिल्म भी ऐसे ही पैसे बनाएगी लेकिन फिलहाल ऐसा होता नहीं दिख रहा है।