Saturday, January 24, 2026
news update
Movies

सलमान खान के बॉडीगार्ड शेरा के पिता का निधन, 88 वर्ष की उम्र में ली अंतिम सांस

मुंबई

सलमान खान के बॉडीगार्ड और हर पल साए की तरह उनके साथ रहने वाले शेरा की लाइफ में इस वक्त दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। शेरा के पिता अब इस दुनिया में नहीं रहे। शेरा के पिता सुंदर सिंह जॉली का 88 साल की उम्र में निधन हो गया। बताया जा रहा है कि उनके बुजुर्ग पिता कैंसर से अपनी जिंदगी की ये जंग अब हमेशा के लिए हार गए।

कहा जा रहा है कि शेरा ने बयान जारी कर कहा है कि उनके पिता का अंतिम सफर शाम 4 बजे उनके निवास ‘1902, द पार्क लग्जरी रेजीडेंस, ओशिवरा, अंधेरी वेस्ट, मुंबई’ से शुरू होगा। इस खबर के साथ ही सलमान खान के फैन्स शेरा को सांत्वना दे रहे हैं। दर्द की इस घड़ी में उन्हें हिम्मत रखने की सलाह दे रहे हैं।

शेरा ने पिता के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर की थी
हाल ही में मार्च में शेरा ने पिता के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर की थी। इस तस्वीर में पापा को चूमते दिख रहे शेरा ने उनके 88वें बर्थडे पर उन्हें विश किया था। बता दें कि शेरा अपने पिता को हमेशा अपना आदर्श मानते रहे हैं। पिता के जन्मदिन पर शेरा ने पोस्ट शेयर करते हुए कैप्शन में उन्हें सबसे ताकतवर इंसान और अपनी प्रेरणा बताया था। उन्होंने लिखा था, 'मेरी हर ताकत आपसे आई है, आप मेरे भगवान हैं पापा।'

तीन दशक से सलमान खान की सुरक्षा में तैनात
बताते चलें कि शेरा यानी गुरमीत सिंह करीब तीन दशक से सलमान खान की सुरक्षा में तैनात हैं। वो सलमान के लिए केवल एक बॉडीगार्ड नहीं, बल्कि उनके परिवार के सदस्य की तरह हैं। चाहे फिल्म की शूटिंग हो या कहीं इवेंट या आउटिंग, शेरा उनके साथ-साथ साए की तरह खड़े रहते हैं।

error: Content is protected !!