Breaking NewsBusiness

दमदार फीचर्स से लैस रियलमी पी1 प्रो 5जी की बिक्री शुरू, 20 हजार से कम है कीमत

दमदार फीचर्स से लैस रियलमी पी1 प्रो 5जी की बिक्री शुरू, 20 हजार से कम है कीमत

इक्रा ने चौथी तिमाही में जीडीपी वृद्धि 6.7 प्रतिशत,वित्त वर्ष 2023-24 में 7.8 प्रतिशत रहने का लगाया अनुमान

तेलंगाना सरकार के केवल अच्छे किस्म के धान पर ‘बोनस’ देने के फैसले की विपक्ष ने की आलोचना

नई दिल्ली
 आज के इस डिजिटल दौर में स्मार्टफोन कंपनियां अपने ग्राहकों के लिए कम कीमत में बेहतरीन फीचर्स से लैस स्मार्टफोन लॉन्च कर रही हैं। इसी कड़ी में रियलमी ने दमदार फीचर्स से लैस रियलमी पी1 प्रो 5जी लॉन्च किया है। रियलमी अपने ग्राउंड ब्रेकिंग इनोवेशन से लहर पैदा कर रहा है।

हालांकि, इनोवेशन से भी अधिक महत्वपूर्ण यह सुनिश्चित करना है कि यह सामाजिक-आर्थिक या भौगोलिक बाधाओं के बावजूद सभी के लिए आसानी से उपलब्ध हो। रियलमी ने साल 2018 में अपनी स्थापना के बाद से टेक्नोलॉजी लोकतंत्रीकरण की भूमिका को अपनाया है। इसका उद्देश्य एक इनोवेशन टेक इकोसिस्टम का निर्माण करना है जो उनके ग्राहकों की जरूरतों के अनुरूप हो। इनोवेशन के लिए रियलमी का विजन ऐसे प्रोडक्ट बनाने को प्राथमिकता देना है जो न केवल टेक्नोलॉजी में अत्याधुनिक हों, बल्कि दर्शकों की पहुंच के योग्य भी हों।

ब्रांड की अटूट प्रतिबद्धता अपने यूजर्स की जरूरतों को समझने और उनके दैनिक जीवन को समृद्ध (सफल) बनाने वाली अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी प्रदान करने में निहित है। रियलमी ने पिछले महीने खास भारतीय यूजर्स के लिए नई स्मार्टफोन सीरीज़ लॉन्च की थी। जिसमें स्मार्टफोन पी1 प्रो 5जी और पी1 5जी शामिल थे। केवल एक महीने में रियलमी की पी सीरीज, खास तौर पर पी1 प्रो 5जी ने अपने फ्लैगशिप-लेवल इमर्सिव डिस्प्ले की वजह से मिड-प्रीमियम स्मार्टफोन सेगमेंट में तहलका मचा दिया।

रियलमी पी1 प्रो 5जी कीमत 20 हजार से कीमत वाले सेगमेंट में 120 हर्ट्ज कर्व्ड डिस्प्ले वाला एकमात्र स्मार्टफोन है। रियलमी पी1 प्रो 5जी के साथ, यूजर्स को 20 हजार से कम कीमत में शानदार डिस्प्ले और बेहतरीन परफॉर्मेंस मिलता है। स्मार्टफोन में एडवांस टेक्नोलॉजी, शानदार परफॉर्मेंस और यूनिक डिजाइन का बेहतरीन मिश्रण है। जो युवा यूजर्स कम बजट में प्रीमियम स्मार्टफोन की तलाश कर रहे हैं, उनके लिए दमदार फीचर्स से लैस यह स्मार्टफोन बेहतरीन विकल्प है। पी1 प्रो 5जी की हाई परफॉर्मेंस ने इसे मिड-रेंज सेगमेंट में सबसे आगे ला दिया है। स्मार्टफोन सभी के लिए टेक्नोलॉजी को सरल बनाने के लिए ब्रांड के समर्पण को दर्शाता है।

21 मई से शुरू हुए सेविंग्स डे कैंपेन के दौरान रियलमी पी1 प्रो 5जी कई आकर्षक ऑफर्स के साथ बिक्री पर होगा। रियलमी पी1 प्रो 5जी केवल 17,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। ग्राहक इस स्मार्टफोन को 21 मई को दोपहर 12 बजे से मध्यरात्रि 12 बजे तक रियलमी डॉट कॉम और फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं। रियलमी पी1 प्रो 5जी के 8जीबी प्लस 128जीबी और 8जीबी प्लस 256जीबी वेरिएंट पर 2,000 रुपए के आकर्षक ऑफर का यूजर्स लाभ उठा सकते हैं। साथ ही रियलमी डॉट कॉम और फ्लिपकार्ट डॉट कॉम पर क्रमशः 2,000 रुपए और 1,000 रुपए का बैंक ऑफर भी पा सकते हैं।

इक्रा ने चौथी तिमाही में जीडीपी वृद्धि 6.7 प्रतिशत,वित्त वर्ष 2023-24 में 7.8 प्रतिशत रहने का लगाया अनुमान

नई दिल्ली
 घरेलू रेटिंग एजेंसी इक्रा ने वित्त वर्ष 2023-24 की जनवरी-मार्च तिमाही में भारत की सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की वृद्धि दर घटकर चार तिमाही के निचले स्तर 6.7 प्रतिशत पर रहने का अनुमान लगाया है। इक्रा का अनुमान है समूचे वित्त वर्ष 2023-24 के लिए सकल घरेलू उत्पाद की वृद्धि दर 7.8 प्रतिशत रहेगी।

इक्रा की मुख्य अर्थशास्त्री (हेड-रिसर्च एंड आउटरीच) अदिति नायर ने कहा कि कम मात्रा में वृद्धि के साथ-साथ जिंस की कीमतों से कम लाभ के साथ कुछ औद्योगिक क्षेत्रों की लाभप्रदता में गिरावट से वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी (जनवरी-मार्च) तिमाही में भारत की जीवीए वृद्धि में कमी आने की उम्मीद है। वित्त वर्ष 2022-23 की जनवरी-मार्च तिमाही में भारत की जीडीपी 6.1 प्रतिशत बढ़ी। समूचे वित्त वर्ष 2022-23 के लिए वृद्धि सात प्रतिशत थी।

इक्रा ने बयान में कहा कि सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) और सकल मूल्य वर्धित (जीवीए) वृद्धि के बीच का अंतर वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही में 100 आधार अंक (बीपीएस) तक कम होने की संभावना है, जो पिछली तिमाही में विशेष रूप से 185 बीपीएस के उच्च स्तर पर था। जीडीपी एक निश्चित अवधि में उत्पादित वस्तुओं व सेवाओं का कुल मूल्य है। जीवीए, जीडीपी घटा शुद्ध कर (सकल कर संग्रह सब्सिडी घटाकर) है।

 

तेलंगाना सरकार के केवल अच्छे किस्म के धान पर ‘बोनस’ देने के फैसले की विपक्ष ने की आलोचना

हैदराबाद

तेलंगाना में विपक्षी दल बीआरएस और भाजपा ने राज्य की कांग्रेस सरकार के आगामी खरीफ सीजन में केवल अच्छी गुणवत्ता वाले धान की खेती करने वाले किसानों को एमएसपी (न्यूनतम समर्थन मूल्य) पर ‘बोनस’ देने के फैसले की  आलोचना की।

बीआरएस के कार्यकारी अध्यक्ष के टी रामा राव ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव से पहले ‘‘धान की फसल’’ के लिए 500 रुपये बोनस का वादा किया था, लेकिन अब वह कह रही है कि बोनस केवल अच्छी किस्म के धान के लिए है। उन्होंने कहा कि यह कांग्रेस का धोखा, विश्वासघात है।

भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता एन. वी. सुभाष ने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने केवल अच्छी किस्म के धान पर बोनस देने का निर्णय लेकर किसानों को ‘‘धोखा’’ दिया है, जबकि उसने सामान्य तौर पर धान पर 500 रुपये का बोनस देने का वादा किया था। भाजपा ने राज्य स्थापना दिवस समारोह में कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी को आमंत्रित करने के राज्य सरकार के फैसले पर भी आपत्ति जताई।

 

एफएसआईबी ने एसबीआई चेयरमैन पद के लिए साक्षात्कार किया स्थगित

नई दिल्ली

एफएसआईबी ने एक अप्रत्याशित कदम उठाते हुए एसबीआई के चेयरमैन पद के वास्ते उपयुक्त उम्मीदवार का चयन करने के लिए निर्धारित साक्षात्कार को स्थगित कर दिया है।

एफएसआईबी सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों और वित्तीय संस्थानों के निदेशकों की खोज करने वाली कंपनी है। सूत्रों ने बताया कि निर्धारित साक्षात्कार तय समय से कुछ घंटे पहले स्थगित किया गया। यह कदम उठाने की उचित वजह अभी पता नहीं चल पाई है। हालांकि, सूत्रों ने बताया कि साक्षात्कार की नई तारीख देश में नई सरकार के गठन के बाद तय की जाएगी।

वित्तीय सेवा संस्थान ब्यूरो (एफएसआईबी) दिनेश खारा के उत्तराधिकारी का चयन करने के लिए साक्षात्कार लिया जा रहा था। दिनेश खारा 28 अगस्त को सेवानिवृत्त होंगे।

एफएसआईबी का नेतृत्व कार्मिक व शिक्षण विभाग (डीओपीटी) के पूर्व सचिव भानु प्रताप शर्मा करते हैं। पूर्व ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स के पूर्व चेयरमैंन एवं प्रबंध निदेशक अनिमेष चौहान, भारतीय रिजर्व बैंक के पूर्व कार्यकारी निदेशक दीपक सिंघल और पूर्व आईएनजी वैश्य बैंक के पूर्व प्रबंध निदेश शैलेन्द्र भंडारी इसके अन्य सदस्य हैं।