Saturday, January 24, 2026
news update
National News

रूस ने सबसे बड़े सर्च इंजन गूगल पर ठोका 9.8 करोड़ डॉलर का जुर्माना…

इंपेक्ट डेस्क.

मास्को की एक अदालत ने अवैध सामग्री को हटाने में बार-बार विफल होने पर शुक्रवार को दुनिया के सबसे बड़े सर्च इंजन गूगल पर भारी-भरकम जुर्माना लगाया है। रूसी अधिकारियों ने विदेशी तकनीकी दिग्गज पर दबाव डाला था लेकिन उसका पालन नहीं होने पर कोर्ट ने जुर्माना लगाया। 

कई कंपनियों पर की गई कार्रवाई
टेलीग्राम पर अदालत की प्रेस सर्विस ने कहा कि अमेरिकी फर्म पर 7.2 बिलियन रूबल, (9.8 करोड़ डॉलर या 8.6 करोड़ यूरो) का जुर्माना लगाये जाने की जानकारी साझा की है। गौरतलब है कि रूस ने हाल ही में दुनिया की सबसे बड़ी टेक कंपनियों मेटा (फेसबुक), ट्विटर और अन्य विदेशी टेक दिग्गजों पर अपनी सामग्री को ठीक से मॉडरेट न करने और देश के मामलों में दखल देने का आरोप लगाते हुए उन पर जुर्माना लगाया है।

ऐसे निर्धारित किया गया जुर्माना
इस संबंध में जारी एक रिपोर्ट के अनुसार, जुर्माने की यह रकम गूगल की वार्षिक आय के प्रतिशत के आधार पर तय की गई थी। मेटा जिसकी इन्हीं आरोपों पर अदालत में सुनवाई हो रही है। उसको भी रेवन्यू-बेस्ड जुर्माने की चेतावनी दी गई है।

error: Content is protected !!