Saturday, January 24, 2026
news update
cricket

सचिन को लेकर द्रविड़ की टिप्पणी पर आरपी सिंह का खुलासा

नई दिल्ली
अक्सर कहा जाता है कि भारत में क्रिकेट किसी धर्म से कम नहीं है। सचिन तेंदुलकर को 'क्रिकेट का भगवान' कहा जाता है। लेकिन भारतीय क्रिकेट प्रेमी आलोचना में भी बहुत ही बेरहम होते हैं। अपने सितारों से उन्हें खूब अपेक्षाएं होती हैं। वो जितना उन्हें चाहते हैं, उतना ही उनकी आलोचना भी करते हैं अगर वे उम्मीदों पर खरा न उतरे तो। चाहे खिलाड़ी कितना भी अच्छा खेले, चाहे मैच की परिस्थितियां जैसी भी हों, फैंस का पैमाना अलग है। पूर्व तेज गेंदबाज आरपी सिंह ने एक किस्सा शेयर किया है जो भारत के एक औसत क्रिकेट प्रेमी की भावनाओं और उसकी सोच को बहुत अच्छे से दिखाता है।

जियोहॉटस्टार के स्पेशल चीकी सिंगल्स के ताजा एपिसोड में आरपी सिंह ने किस्सा सुनाया कि कैसे एक मैच देख रहे लोगों ने सचिन तेंदुलकर को लेकर ऐसी टिप्पणी की कि राहुल द्रविड़ ने उनके कान में फुसफुसा कर कहा- जब ये सचिन को लेकर ऐसा बोल रहे तो मेरी पारी पर क्या कहेंगे।

आरपी सिंह ने बताया कि मेरठ में कर्नाटक और उत्तर प्रदेश के बीच रणजी मैच हो रहा है। वह यूपी की तरफ से खेल रहे थे और द्रविड़ कर्नाटक की तरफ से और उन्होंने अपनी टीम के लिए 199 रन की शानदार पारी खेली थी। शाम को दोनों एक दोस्त के घर डिनर पर गए जहां टीवी पर भारत का मैच चल रहा था।

आरपी सिंह ने बताया, 'उस दिन भारत का मैच चल रहा था और सचिन पाजी बैटिंग कर रहे थे। वह हर बॉल पर रन वाली पारी (100 के स्ट्राइक रेट) खेल रहे थे। हम दोनों बगल में बैठे थे और लोग कह रहे थे- सचिन को थोड़ा और तेज खेलना चाहिए। लेकिन वह मैच के हालात के हिसाब से खेल रहे थे। राहुल भाई मेरे कान में फुसफुसाए, 'अगर वे इतना कुछ कह रहे हैं तब वे मुझे कितना कहेंगे?''

 

error: Content is protected !!