Friday, May 9, 2025
news update
cricket

रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहा, वनडे में खेलना जारी रखेंगे

मुंबई

भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है. टी20 फॉर्मेट से रोहित ने पहले ही संन्यास ले लिया था. अब टेस्ट क्रिकेट में भी रोहित शर्मा खेलते नहीं दिखेंगे. हालांकि, वनडे में रोहित शर्मा खेलते रहेंगे.

ऐसा रहा है रोहित का टेस्ट करियर

इस फैसले के साथ ही रोहित शर्मा के 11 साल के लंबे टेस्ट करियर का अंत हो गया. रोहित ने 67 टेस्ट खेले, जिनमें से 24 टेस्ट में उन्होंने कप्तानी की. उन्होंने 12 शतकों और 18 अर्धशतकों सहित 40.57 की औसत से कुल 4301 रन बनाए. रोहित ने टेस्ट में 88 छक्के और 473 चौके लगाए.

रोहित साल 2010 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ नागपुर में अपना टेस्ट डेब्यू करने वाले थे, लेकिन उस मुकाबले में टॉस से कुछ क्षण पहले उन्हें एक अजीब चोट लग गई. इसके बाद उनका टेस्ट डेब्यू तीन साल बाद हुआ. उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ साल 2013 में कोलकाता के ईडन गार्डन्स मैदान पर अपने डेब्यू टेस्ट पर शतक बनाया. मुंबई में अपने अगले टेस्ट में उन्होंने एक और शतक बनाया. वहीं, रोहित ने आखिरी टेस्ट मैच 26 दिसंबर 2024 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला था.

20 जून से इंग्लैंड के साथ टेस्ट सीरीज

बता दें कि इंग्लैंड में 20 जून से पांच टेस्ट मैचों की सीरीज शुरू हो रही है. चर्चा थी कि रोहित शर्मा इस सीरीज में कप्तानी नहीं करेंगे और उनकी जगह किसी अन्य खिलाड़ी को ये मौका दिया जाएगा. इस सीरीज के लिए टीम की घोषणा अगले दो हफ्तों में होनी थी.  चयनकर्ता नए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप चक्र की शुरुआत में ही एक नए कप्तान को नियुक्त करने पर विचार कर रहे थे. लेकिन इससे पहले ही रोहित ने संन्यास का ऐलान कर दिया.

संन्यास पर क्या बोले रोहित शर्मा

रोहित ने बुधवार शाम सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा, 'सभी को नमस्कार, मैं यह साझा करना चाहता हूं कि मैं टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले रहा हूं. अपने देश का प्रतिनिधित्व करना मेरे लिए सम्मान की बात है. इतने वर्षों में मिले प्यार और समर्थन के लिए धन्यवाद. मैं एकदिवसीय प्रारूप में भारत का प्रतिनिधित्व करना जारी रखूंगा.'

रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने टेस्ट क्रिकेट में 12 मैच जीते, जबकि 9 में उसे हार मिली. रोहित की कप्तानी में भारतीय टीम की जीत का प्रतिशत 50 रहा.

रोहित शर्मा का इंस्टाग्राम स्टोरी

रोहित ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर टीम इंडिया की टेस्ट कैप की फोटो के साथ कहा, ” हैलो, मैं बस यह बताना चाहता हूं कि मैं टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले रहा हूं। सफेद जर्सी में अपने देश का प्रतिनिधित्व करना मेरे लिए बहुत सम्मान की बात है। इतने सालों में मिले प्यार और समर्थन के लिए आपका धन्यवाद। मैं वनडे प्रारूप में भारत का प्रतिनिधित्व करना जारी रखूंगा। “

रोहित की कप्तानी में भारत ने रचे कई इतिहास

रोहित शर्मा ने बतौर कप्तान टेस्ट क्रिकेट में भारत को कई अहम जीतें दिलाई हैं। उनकी अगुवाई में भारत ने ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड जैसी टीमों को मात दी। उन्होंने टीम इंडिया के लिए एक स्थिर और प्रेरणादायक नेतृत्व प्रदान किया। रोहित की बैटिंग क्लास और कप्तानी का कॉम्बिनेशन भारतीय क्रिकेट को नई ऊंचाइयों तक ले गया।

रोहित शर्मा ने क्यो लिया संन्यास

रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान ऑस्ट्रेलिया के निराशाजनक दौरे के बाद किया है। पिछली 11 टेस्ट पारियों में रोहित शर्मा का औसत 6.63 रहा है और वे केवल 73 रन ही बना पाए हैं। रोहित ने आखिरी पारी मेलबर्न में खेली थी। 40 गेंदों का सामना करते हुए 9 रन बनाए थे। भारतीय क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने भविष्यवाणी की थी कि अगर हालात नहीं बदले तो रोहित शर्मा अपनी टेस्ट को अलविदा कह सकते हैं।

ऐसा रहा है रोहित का अंतरराष्ट्रीय करियर  

रोहित शर्मा ने अब तक 273 वनडे में 48.77 की औसत से 11168 रन बनाए हैं. उन्होंने 32 शतक और 58 अर्धशतक जमाए हैं.

– रोहित के 67 टेस्ट मैचों में 40.58 की औसत से 4301 रन हैं, जिसमें 12 शतक और 18 अर्धशतक शामिल हैं.

– 159 टी-20 इंटरनेशनल में 29.73 की औसत से उन्होंने 6868 रन बनाए हैं. उनके बल्ले से 5 शतक 32 अर्धशतक निकले हैं. हालांकि, रोहित शर्मा ने पिछले टी20 वर्ल्ड कप में भारत को चैंपियन बनाने के बाद इस प्रारूप से संन्यास ले लिया था.