Saturday, January 24, 2026
news update
RaipurState News

Road Accident: अलग-अलग सड़क हादसे में एक की मौत और तीन लोग घायल, बाइक से स्कूल जा रहे थे छात्र

कबीरधाम.

कबीरधाम जिले में बीते 24 घंटे के भीतर अलग-अलग दो सड़क हादसे हुए है। हादसे में एक की मौत हो गई और तीन लोग घायल हो गए। बताया जा रहा है कि बुधवार को स्कूल जा रहे युवक की बाइक व स्कूटी में भिड़ंत हुई है। इस दौरान तीन लोग घायल हो गए। इसी प्रकार मंगलवार को जिले झलमला थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम समनापुर धौवरा झोरी मेन रोड पर हुए सड़क हादसे में योगेश (16) पुत्र अशोक टेकाम निवासी समनापुर थाना झलमला की मौत हुई है।

बुधवार को कवर्धा कोतवाली थाना अंतर्गत कैलाश नगर से ग्राम जेवड़न कला जाने वाले मार्ग पर सड़क हादसा हुआ है। सुबह 10 बजे कवर्धा शहर के एक सरकारी स्कूल में पढ़ाई करने वाले तीन छात्र बाइक से स्कूल जा रहे थे। सामने से आ रहे स्कूटी से टकरा गए। इस हादसे में तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। इनमें एक स्थिति गंभीर बनी हुई है, जिसे जिला अस्पताल के वेंटिलेटर में रखा गया। गंभीर रूप से घायल युवक का नाम शिवनारायण राजपूत (विक्की)  पुत्र राकेश राजपूत, विनायक सोनी पुत्र रितेश सोनी दोनों निवासी कवर्धा और पिनेश मेरावी पिता जहरू मेरावी उम्र 17 निवासी ग्राम बरबसपुर थाना झलमला जिला कबीरधाम हैं। घायल युवक शिवनारायण राजपूत व विनायक सोनी को दोपहर एक बजे कवर्धा जिला अस्पताल से रायपुर रेफर किया गया। सभी युवक कक्षा 10 में पढ़ते हैं।

error: Content is protected !!