Saturday, January 24, 2026
news update
RaipurState News

Road Accident In Korba: अज्ञात वाहन ने बाइक सवारों को मारी टक्कर, दो युवकों की मौत; मजदूरी कर लौट रहे थे घर

कोरबा.

श्यांग थाना क्षेत्र के जिल्गा और कुदमुरा गांव के बीच अज्ञात वाहन ने बाइक सवार युवकों को टक्कर मार दी। हादसे में दोनों युवकों की मौत हो गई। दोनों युवकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। साथ ही पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर दी है। मृतक बेदराम की भाभी रामदुलारी कंवर ने बताया कि बेदराम कंवर और उसका पड़ोसी दोनों बचपने के दोस्त थे।

बुधवार सुबह दोनों मजदूरी करने के लिए बाइक से निकले थे। लौटते समय हादसा हो गया। इस दौरान एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, दूसरे युवक ने मेडिकल कॉलेज पहुंचने के बाद दम तोड़ दिया। जिला अस्पताल चौकी प्रभारी दाऊद कुजूर ने बताया कि जिला मेडिकल कॉलेज से मिले मेमो और परिजनों के बयान के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है। वहीं, इस घटना के बाद परिवार में मातम छा गया और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। दोनों ही मृतक घर के कमाऊ पुत्र थे, जो मजदूरी कर घर का भरण पोषण करते आ रहे थे।

error: Content is protected !!