D-Bastar Division

सड़क दुर्घटना…सुकमा पुलिस जवानों ने की तत्काल मदद…

इम्पेक्ट न्यूज़. भानपुरी।

आज राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर स्थिति भानपुरी के पास सड़क हादसा हुआ। हादसे के बाद मौके पर सुकमा पुलिस के जवान जो किसी काम से लौट रहे थे वो पहुँच गए। जिसके बाद जवानों ने घायलों को झाड़ियों से बाहर निकाला और एम्बुलेंस के माध्यम से इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक भानपुरी NH 30 में हुआ भयानक सड़क दुर्धटना अपने कर्तव्य से लौट रहे सुकमा पुलिस के जवानों ने घायल लोगो को देखकर त्वरित कार्यवाही करते हुए सुकमा पुलिस के जवानों ने झाड़ियों में फसे हुए घायल लोगो को निकालकर उनको तुरंत उपचार के लिए 108 बुलाकर रवाना किया गया जिसमे सुकमा पुलिस के कर्तव्य से लौट रहे जवान व वह उपस्थित पुलिस का अहम योगदान रहा इसी तरह संकट के समय पुलिस हमेसा मानवता का परिचय देती है।

स्क्रीपयो के भीतर बच्ची को निकाला बाहर

मौके पर मौजूद सुकमा पुलिस के अधिकारी अतुलेश ने बताया कि स्कार्पियो और सामने बाइक की टक्कर हो गई थी। दोनो गाड़ी झाड़ियों में चली गई थी। वही स्क्रीपयो के भीतर 12 साल की युवती थी और दरवाजे लॉक हो गए थे। ऐसे कांच तोड़कर बाहर निकाला गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *