Saturday, January 24, 2026
news update
Politics

आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने बड़ी घोषणा की, 2025 में अगर उनकी सरकार बनती है तो बगहा मो जिला बनाएंगे

पटना
लोकसभा चुनाव को लेकर राजनेताओं की ओर से बड़े-बड़े दावे और बयान दिए जा रहे हैं। पक्ष और विपक्ष वोटरों को लुभाने के लिए चुनावी वायदे करते नजर आ रहे हैं। इसी कड़ी में बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने बड़ी घोषणा की है। उन्होंने कहा है कि 2025 में अगर उनकी सरकार बनती है तो बगहा मो जिला बनाएंगे। रविवार को बगहा के चीनी मिल के प्रांगण में आरजेडी की ओर से आयोजित चुनावी सभा के दौरान तेजस्वी ने ये बातें कहीं। तेजस्वी यादव ने कहा कि वाल्मीकिनगर की जनता बदलाव चाहती है और हमने ऐसा ही नेता को यहां से उम्मीदवार बनाया है। बता दें कि बगहा से आरजेडी ने दीपक यादव को चुनावी मैदान में उतारा है।

केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि ईडी और सीबीआई से हम लोग डरने वाले नहीं हैं। तेजस्वी ने कहा कि महंगाई को लेकर गरीब परेशान हैं और हिंदू-मुस्लिम के नाम पर लोगों को बांटा जा रहा है। वे तलवार बांटने का काम करते हैं। इस दौरान तेजस्वी यादव ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर भी निशाना साधा। तेजस्वी ने कहा कि अमित शाह ने लौरिया में कहा था कि नीतीश जी अब आपके लिए बीजेपी का दरवाजा हमेशा के लिए बंद हो गया। फिर कैसे नीतीश कुमार को ले लिया गया? जनता जवाब मांग रही है।
 
बगहा से आरजेडी उम्मीदवार दीपक यादव ने कहा कि वाल्मीकिनगर की जनता बदलाव चाहती है, इसलिए हम इस बार आरजेडी 2.0 के वर्जन लेकर आएंगे और जनता के बीच काम कर दिखाएंगे। गौरतलब है कि दीपक यादव बीजेपी से टिकट लेने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन वाल्मीकिनगर सीट जेडीयू के खाते में चली गई। इसके बाद दीपक यादव ने आरजेडी का दामन थाम लिया।

 

error: Content is protected !!