Saturday, January 24, 2026
news update
cricket

फ्रैक्चर पैर की फोटो शेयर कर भावुक हुए ऋषभ पंत, बोले- इस दर्द से नफरत है

नई दिल्ली
भारतीय टेस्ट टीम के उप-कप्तान ऋषभ पंत ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपने फ्रैक्चर पैर की तस्वीर शेयर कर अपना दर्द बयां किया है। इंग्लैंड दौरे पर चौथे टेस्ट मैच के दौरान उनका पर फ्रैक्चर हो गया था, उन्होंने दिलेरी दिखाते हुए दोनों पारियों में बल्लेबाजी तो की, मगर वह पांचवें और आखिरी टेस्ट से बाहर हो गए थे। ऋषभ पंत को यह चोट क्रिस वोक्स की गेंद पर रिवर्स स्वीप शॉट खेलते हुए लगी थी। यह चोट इतनी दर्दनाक थी कि पंत से मैदान पर खड़ा भी नहीं होया जा रहा था। मिनी एंबुलेंस के जरिए उन्हें मैदान से बाहर ले जाया गया, जिसके बाद उनका स्कैन हुआ और फिर फ्रैक्चर का पता चला।

ऋषभ पंत को इस चोट से उबरने के लिए कम से कम 6 हफ्तों का समय लग सकता है, ऐसे में अगले महीने शुरू हो रहे एशिया कप 2025 से भी वह बाहर हो सकते हैं। पंत ने आखिरी टी20 जुलाई 2024 में श्रीलंका के खिलाफ खेला था। आईपीएल में भी उनकी परफॉर्मेंस कुछ खास नहीं रही थी। इससे पहले, पंत ने सोशल मीडिया पर पिज्जा बनाते हुए अपना एक वीडियो पोस्ट किया था।वह थोड़ा लंगड़ाते हुए, लेकिन शेफ के एप्रन में मुस्कुराते हुए, वह आटा गूंथ रहे थे और टॉपिंग लगा रहे थे।

उन्होंने मजाकिया अंदाज़ में कहा, "घर पर तो कुछ बनाया नहीं है, यहाँ पिज्जा बना रहा है।" इसके बाद उन्होंने कैप्शन में एक इतालवी अंदाज जोड़ा: "इम्पैस्टो, साल्सा, फ़ोर्नो और मैं।" क्लिप में, पंत दर्शकों से कह रहे थे "आज मैं आपको पिज्जा बनाना सिखाऊंगा, मुझे लगता है कि मैं वेजीटेरियन पिज्जा बनाऊंगा।"

 

error: Content is protected !!