D-Bilaspur-DivisionDistrict bilaspur

शिक्षक से एक लाख रिश्वत लेने वाला राजस्व निरीक्षक निलंबित

बिलासपुर
तहसील कार्यालय में एक शिक्षक से एक लाख रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार राजस्व निरीक्षक संतोष देवांगन को कलेक्टर ने निलंबित करते हुए उसे भू अर्जन शाखा में अटैच किया है।

मालूम हो कि बीते शुक्रवार को एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने देवांगन को उसके कार्यालय में ही एक लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा था। उसे गिरफ्तार किया गया था। कोर्ट ने उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया था। जेल में बंद रहने की अवधि 24 घंटे पूरी होने के बाद उसे निलंबित कर दिया गया है । कलेक्टर ने इस संबंध में आदेश जारी करते हुए उसे भू-अर्जन शाखा में अटैच किया है।

एफआईआर के मुताबिक एक शिक्षक प्रवीण कुमार ने अतिरिक्त तहसीलदार कार्यालय में अपनी जमीन के सीमांकन का आवेदन लगाया था। इस काम के लिए आरआई ने 2.5 लाख रुपये की मांग की थी। इसकी पहली किश्त के रूप में शिक्षक ने एसीबी के जाल बिछाने के बाद एक लाख रुपये देवांगन के हाथ में दिए थे। रिश्वत की रकम एसीबी ने उसके पास से तुरंत बरामद कर ली थी।

error: Content is protected !!