Saturday, January 24, 2026
news update
District DantewadaState News

दंतेवाड़ा के चारों ब्लॉकों के थानेदारों में फेरबदल… अमित पाटले को दंतेवाड़ा थाने का मिला जिम्मा… ये है लिस्ट…

इम्पैक्ट डेस्क.

दंतेवाड़ा जिले के 4 प्रमुख पुलिस स्टेशन के थानेदार बदले गए हैं। बचेली TI अमित पाटले को दंतेवाड़ा सिटी कोतवाली का जिम्मा मिला है। तो वहीं यातायात प्राभारी सलीम खाखा को सबसे महत्वपूर्ण गीदम थाने की जिम्मेदारी दी गई है। इधर, DRG की कमान संभाल रहे साकेत बंजारे को कटेकल्याण थाने का TI बनाया गया है।

कटेकल्याण के थानेदार गोविंद यादव का तबादला बचेली कर दिया गया है। SP सिद्धार्थ तिवारी ने आदेश जारी कर दिया है। SP ने सभी को निर्देश दिया है कि, स्थानांतरित अधिकारी अपना कार्यभार स्थानांतरण पर आने वाले अधिकारी को सौंपने के पश्चात ही स्थानांतरित थाना के लिए रवानगी लें।

error: Content is protected !!