Big newsDistrict Janjgir Chanpa

बोरवेल में फंसे 11 साल के राहुल को बाहर निकालने के लिए 17 घण्टे से रेस्क्यू कार्य युद्ध स्तर पर जारी… 6 जेसीबी लगे हैं खुदाई में… मुख्यमंत्री ने कलेक्टरो और एसपी को निर्देश, कोई बोरवेल खुला न हो जिससे दुर्घटनाएं हो सकती हैं…

इम्पैक्ट डेस्क. जांजगीर-चांपा.

मौके पर NDRF और SDRF की टीम मौजूद हैं। कलेक्टर जितेंद्र शुक्ला और एसपी विजय अग्रवाल समेत अन्य अफसर, रात भर मौके पर मौजूद रहे। अभी भी 6 जेसीबी से मिट्टी खुदाई जारी है. बीते रात लगभग 12 बजे तक राहुल ने हलचल किया था, इसके बाद उसने सुबह हलचल किया है। विशेष कैमरे में उसकी हलचल दिखी है। मौके पर जिला प्रशासन के सभी अधिकारी मौजूद हैं और हर तरह से राहुल को सकुशल बाहर निकालने का प्रयास किया जा रहा है. जिला कलेक्टर जितेंद्र कुमार शुक्ला का कहना है कि अभी 5 से 6 घण्टे का वक्त और लग सकता है, राहुल तक पहुंचने में. कल शाम से लगातार रात भर टीम लगी रही और अभी भी हर तरह से कोशिश जारी है। राहुल की हलचल है, उसे केला और जूस पहुंचाया गया है और परिजन से भी आवाज के माध्यम से बात कराई जा रही है, ताकि उसका मनोबल बना रहे।

मुख्यमंत्री कार्यालय से सभी कलेक्टरो और एसपी को निर्देश. यह सुनिश्चित करें कि कोई बोरवेल खुला न हो जिससे दुर्घटनाएं हो सकती हैं। ऐसे बोरवेल को तुरंत बंद करें नियमित रूप से जिलों में इसकी समीक्षा की जाए.