प्रभारी DEO को लेकर प्रमुख सचिव आलोक शुक्ला की दो टूक तत्काल प्रमोशन कर पूर्णकालिक को दी जाए ज़िम्मेदारी…
इम्पेक्ट न्यूज़। रायपुर।
आज क़रीब छह घंटे तक महानदी भवन में शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक की गई। बैठक में प्रमुख सचिव डा. आलोक शुक्ला ने सबसे पहले सवाल उठाया कि ज़िलों में डीईओ पद पर प्रभारी काम कर रहे हैं। पूर्णकालिक डीईओ की पदस्थापना को लेकर कहा कि इसके लिए सबसे पहले प्रमोशन लिस्ट फ़ाइनल किया जाए।
उल्लेखनीय है कि प्रदेश के 29 में से 18 ज़िलों में डीईओ के पद पर प्रभारी कार्यरत हैं। कई जगहों पर कनिष्ठ व्याख्याता को प्रभार सौंपा गया है।
प्रभारी राज के चलते शिक्षा विभाग की बदनामी भी हो रही है। फ़िलहाल प्रदेश में सहायक शिक्षक से शिक्षक, शिक्षक से व्याख्याता, व्याख्याता से प्राचार्य और प्राचार्य से डीईओ के प्रमोशन की प्रक्रिया पूरी की जानी है।
आज की समीक्षा बैठक में शिक्षा मंत्री डा. प्रेमसाय सिंह टेकाम भी मौजूद थे। बैठक के दौरान आत्मानंद विद्यालय की व्यवस्था, गणवेश, साइकिल वितरण की प्रक्रिया को लेकर भी चर्चा की गई।
गुरूवार को मंत्रालय में शिक्षा विभाग की एक और महत्वपूर्ण बैठक होगी। इसमें शिक्षकों के रिक्त पदों में भर्ती को लेकर ज़िलों के आँकड़ों के साथ प्रदेश कार्यालय की रिपोर्ट को लेकर सभी संबंधित को उपस्थित होने के निर्देश दिए गए हैं।