job

छत्तीसगढ़ में चौकीदार और असिस्टेंट समेत कई पदों पर भर्ती… बिना परीक्षा पक्की नौकरी का मौका…

इम्पैक्ट डेस्क.

छत्तीसगढ़ में उत्तर बस्तर कांकेर कलेक्टर कार्यालय में स्टेनोग्राफर ग्रेड-3 हिंदी, असिस्टेंट ग्रेड-3 , चपरासी, स्टेनोटाइपिस्ट, ड्राइवर, भृत्य समेत विभिन्न पदों पर भर्ती निकाली गई है। इस भर्ती के लिए आवेदन डाक से भेजना होगा। आवेदन 30 जून 2023 तक पहुंच जाना चाहिए। आवेदन पत्र व नोटिफिकेशन जिला उत्तर बस्तर कांकेर की आधिकारिक वेबसाइट kanker.gov.in पर जाकर देखा जा सकता है। 

स्टेनेटाइपिस्ट – 9 वैकेंसी
योग्यता – 12वीं पास। एवं 60 शब्द प्रति मिनट की गति से हिंदी स्टेनो। 
स्टेनोग्राफर ग्रेड 3 हिंदी – 1 वैकेंसी 
योग्यता – 12वीं पास। एवं 100 शब्द प्रति मिनट की गति से स्टेनो
अगला लेख
सहायक ग्रेड – 3, – 16 वैकेंसी
योग्यता – 12वीं पास। डाटा एंट्री ऑपरेटर या प्रोग्रामिंग में एक साल का डिप्लोमा. एवं कंप्यूटर में हिंदी टाइपिंग का 5000 की प्रति घंटा की गति। 

ड्राइवर – 6 वैकेंसी 
योग्यता – 8वीं पास। एवं हल्के चार पहिया वाहन चलाने का लाइसेंस।
भृ्त्य – 11 वैकेंसी 
योग्यता – 5वीं पास।
चौकीदार – 10 वैकेंसी
योग्यता – 5वीं पास।
प्रोसेस सर्वेयर – 03 वैकेंसी 
योग्यता – 5वीं पास।

फर्राश – 02 वैकेंसी 
योग्यता – 5वीं पास।

अर्दली – 03 वैकैंसी 
योग्यता – 5वीं पास।

आवेदन पत्र भरकर 30 जून 2023 को शाम 5.30 बजे तक इस पते पर पहुंच जाने चाहिए – 
कार्यालय कलेक्टर (वित्त स्थापना), कक्ष क्रमांक – 15, कांकेर जिला उत्तर बस्तर कांकेर (छत्तीसगढ़) पिन कोड – 494334 । आवेदन केवल रजिस्टर डाक या स्पीड पोस्ट से भेजना होगा। सामान्य डाक से आवेदन स्वीकार्य नहीं है। 

चयनित उम्मीदवार तीन सालों के लिए प्रोबेशन पर रखे जाएंगे। पहले साल में उन्हें वेतन का 70 फीसदी, दूसरे साल वेतन का 80 फीसदी और तीसरे साल 90 फीसदी हिस्सा दिया जाएगा। 

चयन 
भृत्य, चौकीदार, प्रोसेस सर्वेयर, फर्राश, अर्दली के पदों पर चयन नियुक्ति प्राधिकारी गणित चयन समिति के जरिए किया जाएगा। इनका चयन 5वीं में प्राप्त अंकों के आधार पर बनी मेरिट से होगा। अन्य पदों के लिए परीक्षा होगी।