jobNational News

भारतीय मानक ब्यूरो में असिस्टेंट व स्टेनोग्राफर के 337 पदों पर भर्ती, 19 अप्रैल से करें अप्लाई…

इंपैक्ट डेस्क.

भारतीय मानक ब्यूरो में (BIS) ने स्टेनोग्राफर, असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर (ASO), जूनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट (JSA), पर्सनल असिस्टेंट, सीनियर टेक्निशियन और असिस्टेंट 337 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। बीआईएस के इस भर्ती अभियान के तहत आवेदन प्रक्रिया 19 अप्रैल 2022 से शुरू होगी। यानी बीआईएस की इस भर्ती में आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी 19 अप्रैल से 9 मई 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।

इस भर्ती के लिए होने वाली परीक्षा के प्रवेश पत्र परीक्षा तिथि से 10 दिन पहले जारी किए जाएंगे। बीआईएस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन जून 2022 में होना संभावित है। आवेदन प्रक्रिया के बाद भर्ती परीक्षा की डेट के बारे में अगल से सूचित किया जाएगा।

बीआईएस भर्ती की महत्वपूर्ण तिथियां-
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि- 19 अप्रैल 2022
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि – 9 मई 2022

रिक्तियों का ब्योरा:
बीआईएस की इस भर्ती में 337 पदों के लिए योग्य उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। इन में एक पद लीगल डायरेक्टर, 3 पद असिस्टेंट डायरेक्टर, 28 पद निजी सहायक, 47 असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर, 2 असिस्टेंट, 2 स्टेनोग्राफर, 100 पद सीनियर सचिवालय सहायक, 47 पद टेक्निकल असिस्टेंट के लिए वह बाकी अन्य पदों के लिए हैं।

आवेदन शुल्क : असिस्टेंट डायरेक्टर के लिए 800 रुपए, बाकी पदों के लिए 500 रुपए। अभ्यर्थियों को सलाह है कि विस्तृत जानकारी के लिए पूरा भर्ती नोटिफिकेशन जरूर देखें।