Friday, January 23, 2026
news update
District Bastar (Jagdalpur)

मुख्यालय में अधूरे निर्माण कार्य का बन रहा रिकार्ड… जिम्मेदार अधिकारी कर रहे अनदेखी… देखें वीडियो…

दिलीप देवांगन, तोकापाल.

तोकापाल मुख्यालय में आधे अधूरे निर्माण कार्यों का रिकार्ड बनता जा रहा है और संबंधित अधिकारी भी अनदेखी कर रहें हैं।
जनपद मुख्यालय के सामने बने 14 दुकान सेड का निर्माण पिछले 15 वर्षों से आधे में अटक गया है और बिना आबंटन के ही ढहने की स्थिति में आगयी है, वहीं शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल व आत्मानन्द अंग्रेजी स्कूल में बाउंड्री वाल अधूरा, साइकिल स्टैंड,शौचालय आदि निर्माण भी वर्षों से अधूरी बनी हुई है।

स्कूल का बाउंड्री वाल अधूरा होने के कारण स्कुली बच्चे कभी भी स्कूल से बाहर व अंदर आ जा रहें हैं ,ऐसे में शिक्षकों को बच्चों को संभालने में भारी मसक्कत करना पड़ रहा है।
आपको बता दें कि ये सभी निर्माण राजनीति पार्टी के सदस्यों द्वारा किया गया है शायद राजनीति दबाव के कारण ही सभी अधूरे निर्माण को लेकर संबंधित अधिकारी आखों में पट्टी व मौन हैं।

error: Content is protected !!