छत्तीसगढ़ में रिकार्ड 40 पाजिटिव केस एक दिन में… कुल 110 सक्रिय मरीजों का उपचार जारी…
इम्पेक्ट न्यूज. रायपुर।
राज्य में आज 40 नए कोरोना पाजिटिव मरीजों की पहचान की गई। जिला कोरबा से 12, कवर्धा से 5 बालोद से 4 बलौदाबाजार से 4 कांकेर से 4 गरियाबंद से 3 राजनांदगांव से 2 दुर्ग से 2 रायगढ़ से एक बिलासपुर से एक बेमेतरा से एक एवं बलरामपुर से एक नए मामले सामने आए हैं।
राज्य में कोरोना प्रभावित कुल 110 सक्रिय मरीज हैं जिनमें एम्स रायपुर में 24, कोविड अस्पताल माना रायपुर में 25, बिलासपुर में 21, मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर में 5, एवं मेडिकल कॉलेज रायगढ़ में 5, मेडिकल कॉलेज राजनांदगांव में 9 मरीज भर्ती किए गए हैं।
राज्य में जिला कबीरधाम में 4, राजनांदगांव में 3, बालोद में 7, दुर्ग में एक, राजिम गरियाबंद में एक, रायपुर में एक, बलौदाबाजार में 5, बिलासपुर में 7, मुंगेली में दो, कोरबा में एक, जांजगीर में 5, रायगढ़ में 3, कोरिया में एक, सूरजपुर में 3, सरगुजा में 2, कांकेर में एक एवं बेमेतरा में एक कंटेंटमेंन जोन बनाकर घर—घर भ्रमण कर जांच व खोज अभियान चलाया जा रहा है।
वर्तमान में 40649 यात्री व व्यक्ति होम क्वरेंटीन में हैं। वर्तमान में 914 लोगों को क्वरेंटीन किया गया है।