Friday, January 23, 2026
news update
National News

बीते दिनों दीनानगर के मोहल्ला गुरु नानक नगरी संतोष पैलेस के पास दिनदिहाड़े घर का ताला तोड़कर नकदी लेकर हुए फरार

दीनानगर
बीते दिनों दीनानगर के मोहल्ला गुरु नानक नगरी संतोष पैलेस के पास दिनदिहाड़े एक घर का ताला तोड़कर एक लाख रुपये की नकदी लेकर फरार हो गए थे। दीनानगर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दो युवकों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।

इस संबंध में जानकारी देते हुए एएसपी दीनानगर (आईपीएस) दिलप्रीत सिंह ने बताया कि थानाध्यक्ष अजविंदर सिंह ने पुलिस पार्टी के साथ मिलकर दो युवकों को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि जब इन लोगों ने घर के ताले तोड़े थे, तब एक चोर का वहां पर्स गिर गया था, जिसमें उसका आधार कार्ड निकला। इसी आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गुप्त सूचना के आधार पर इनको पकड़ने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस के अनुसार पकड़े गए आरोपी की पहचान अमरजीत निवासी दीनानगर के रूप में हुई है। पुलिस ने इन गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।

 

error: Content is protected !!