Saturday, January 24, 2026
news update
cricket

आरसीबी ने जीटी के सामने 170 रनों का टारगेट रखा, लिविंगस्टोन ने ठोकी फिफ्टी, सिराज चमके

बेंगलुरु
आज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) और गुजरात टाइटंस (जीटी) के बीच आईपीएल 2025 का 14वां मैच खेला जा रहा है। दोनों टीमों की बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में भिड़ंत हो रही। आरसीबी ने जीटी के सामने 170 रनों का टारगेट रखा है। आरसीबी ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट पर 169 रन जोड़े। लियाम लिविंगस्टोन ने फिफ्टी ठोकी। उन्होंने 40 गेंदों में 54 रनों की पारी खेली, जिसमें एक चौका और पांच सिक्स शामिल हैं। टिम डेविड ने 17 गेंदों में 32 रनों का योगदान दिया। विराट कोहली (7), देवदत्त पडिक्कल (4) और क्रुणाल पांड्या (5) दहाई अंक में नहीं पहुंचे। जीटी के लिए मोहम्मद सिराज ने सर्वाधिक तीन विकेट चटकाए। साई किशोर ने दो जबकि अरशद खान, प्रसिद्ध कृष्णा और ईशांत शर्मा ने एक-एक शिकार किया।

जीटी को मिला 170 का टारगेट
जीटी को 170 रनों का टारगेट मिला है। आरसीबी ने प्रसिद्ध द्वारा डाले गए 20वें ओवर में 16 रन बटोरे। डेविड ने दो चौकों और एक छक्के समेत यह रन बनाए। वह 32 रन बनाने के बाद आखिरी गेंद पर बोल्ड हुए। भुवनेश्वर कुमार ने नाबाद एक रन बनाया।

error: Content is protected !!