Movies

सेंसर बोर्ड में पास हुई रत्नाकर कुमार की फिल्म जया

मुंबई,

फिल्म निर्माता रत्नाकर कुमार की बहुचर्चित भोजपुरी फिल्म जया सेंसर बोर्ड में पास हो गयी है। फिल्म जया पिछले पांच महीनों से सेंसर बोर्ड में अटकी हुई थी, जिसे आखिरकार सेंसर बोर्ड ने हरी झंडी दिखा दी है। इस फिल्म को सेंसर बोर्ड की तरफ से यू/ए सर्टिफिकेट जारी किया हैं। जया में भोजपुरी फिल्म अभिनेत्री माही श्रीवास्तव और हिंदी फिल्म अभिनेता दया शंकर पांडे पिता और पुत्री की भूमिका निभा रहे हैं।

वर्ल्डवाइड चैनल और जितेंद्र गुलाटी प्रस्तुत फ़िल्म जया के निर्माता रत्नाकर कुमार और को प्रोड्यूसर निवेदिता कुमार हैं, वही इसके निर्देशक धीरू यादव हैं। फिल्म जया में माही श्रीवास्तव, दया शंकर पांडे, सुकेश आनंद, मनु कृष्णा, महेश आचार्य, धर्मेंद्र सिंह, राव रणविजय, ओमी कश्यप, रंभा साहनी, सोनाली मिश्रा, जुबेर शाह, योगेश पांडे, सोनू कुमार, निरंजन चौबे, अनामिका राय, नीरज कुमार सिंह, अनिता तिवारी, राम बिलास सिंह, सरिता सिंह, उत्पल सिंह, अभिषेक सिंह हैं।