06 माह पहले नाबालिक लड़की को शादी का प्रलोभन देकर दुष्कर्म करने वाला आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे
Getting your Trinity Audio player ready...
|
पखांजूर, 05 दिसम्बर । 9 जून को प्रार्थी थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि 6 जून के 09.30 बजे से 07 जून के 03.00 बजे के मध्य प्रार्थी के नाबालिक पुत्री को कोई अज्ञात व्यक्ति बहला फुसलाकर भगा ले गया है कि रिपोर्ट पर थाना पखांजूर में गुम इंसान क्र. 25/2023 एवं अपराध क्रमांक 97/2023 धारा 363 भादवि. कायम कर जाँच पता तलाश में लिया गया। श्रीमान पुलिस अधीक्षक कांकेर श्री दिव्यांग पटेल के निर्देशन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पखांजूर श्री प्रशांत शुक्ला, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पखांजूर रवि कुमार कुजुर तथा थाना प्रभारी पखांजूर निरीक्षक लक्ष्मण केवट के मार्गदर्शन में अपृहता की पतासाजी के दौरान अपहृता का संतोषी नगर रायपुर में होना पता चलने पर 4 दिसम्बर को तत्काल थाना पखांजूर से पुलिस टीम भेजकर अपहृता को संदेही इंन्द्रजीत राय पिता दिलीप राय उम्र 21 वर्ष ग्राम पी.व्ही. 02 देवपुर निवासी के कब्जे से रायपुर से बरामद कर दस्तयाब किया गया, पीडिता से पूछताछ किया गया जो इंन्द्रजीत राय निवासी पी.व्ही 02 देवपुर द्वारा दिनांक 07.06.2023 के 03.00 बजे सुबह बहला फुसलाकर शादी का प्रलोभगन देकर अपने साथ रायपुर ले जाकर मेरे साथ मेरे मना करने के बावजूद जबरदस्ती कई बार शारीरिक संबंध बनाकर बलात्कार किया है बताने पर प्रकरण में धारा 366, 376 (2) (ढ) भादवि. 4, 6 पाक्सो एक्ट जोड़ी गई है। संदेही इंन्द्रजीत राय को पूछताछ करने पर अपना जुर्म कबुल करने से आरोपी इंन्द्रजीत राय पिता दिलीप राय उम्र 21 वर्ष साकिन पीव्ही 02 देवपुर को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया। अपृहता का पतासाजी करने में निरीक्षक लक्ष्मण केवट, सनि. बिन्दुलता देवांगन, प्रआर 298 उमेश मण्डावी, आर.क्र. 1023 रेन कुमार जैन, आर.क्र.1025 अमरलाल नेताम, म.आर. 338 अंजु मण्डावी, म. आर 247 सरोज मण्डावी का योगदान रहा।