Saturday, January 24, 2026
news update
Samaj

रमा एकादशी: शिवलिंग पर चढ़ाएं ये चीजें, जीवन के कष्ट होंगे दूर

रमा एकादशी का व्रत बहुत विशेष माना जाता है. हर साल कार्तिक महीने के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि को रमा एकादशी का व्रत रखा जाता है. एकादशी के सभी व्रत जगत के पालनहार भगवान श्री हरि विष्णु को समर्पित हैं. हर माह में दो एकदाशी व्रत पड़ते हैं. इसमें एक एकादशी का व्रत कृष्ण और दूसरा शुक्ल पक्ष रखा जाता है. कार्तिक महीने के कृष्ण पक्ष की एकादशी को रमा एकदाशी के रूप में जाना जाता है.

धार्मिक मान्यता है कि इस दिन जो भी भगवान विष्णु का सच्चे भक्तिभाव से पूजन और व्रत करता है, उसका जीवन खुशियों से भर जाता है. उस पर भगवान की कृपा बनी रहती है. इस पवित्र तिथि पर देवों के देव महादेव भगवान शिव की पूजा का भी विधान है. कहा जाता है कि इस दिन शिवलिंग पर कुछ खास चीजें चढ़ाने से जीवन क कष्टों से छुटकारा मिलता है, तो आइए जानते हैं इसके बारे में.

शमी के फूल
रमा एकादशी के दिन शिवलिंग पर शमी के फूल चढ़ाने चाहिए. ऐसा करने से भगवान शिव प्रसन्न होते हैं. साथ ही साधक को रोग-दोष और जीवन के दुखों और कष्टों से छुटकारा मिलता है.

कच्चे चावल और काले तिल
इस पावन दिन पर शिवलिंग पर कच्चे चावल में थोड़े से काले तिल मिलाकर चढ़ाना चाहिए. फिर उन्हीं चावल में मिले तिल को किसी जरूरतमंद को दान दे देना चाहिए. ऐसा करने नकारात्मक उर्जा से मुक्ति मिलती है. साथ ही व्यक्ति शनि दोष से भी मुक्त होता है.

गाय का घी
रमा एकादशी के दिन गाय के शुद्ध घी से शिवलिंग का अभिषेक करना चाहिए. धार्मिक मान्यता है कि ऐसा करने से बिमारियों से लाभ मिलता है.

बेलपत्र और शहद
भगवान शिव को बेलपत्र अति प्रिय हैंं. रमा एकादशी के दिन इसे शिवलिंग पर चढ़ाना चाहिए. ऐसा करने से सभी पापों का नाश हो जाता है. शिवलिंग पर जल चढ़ाते समय बेल पत्र पर थोड़ा-सा शहद लगाकर चढ़ाना चाहिए. इससे आरोग्य प्राप्त होता है.

error: Content is protected !!