Saturday, January 24, 2026
news update
Movies

राम चरण और उपासना ने क्लिन कारा का जन्मदिन मनाया

मुंबई,

दक्षिण भारतीय फिल्म स्टार राम चरण और उनकी पत्नी उपासना कामिनेनी कोनीडेला ने आज अपनी बेटी क्लिन कारा का दूसरा जन्मदिन बहुत ही खास अंदाज में मनाया। पिछले साल जब रामचरण और उपासना हैदराबाद के चिड़ियाघर (ज़ू) गए थे, उसी दौरान वहां एक नन्हीं बाघिन का जन्म हुआ था। उस बच्ची का नाम ‘क्लिन कारा’ रखा गया था।राम चरण और उपासना की बेटी के नाम पर। ये उनके लिए बहुत ही भावुक और यादगार पल था।

इस साल, क्लिन कारा ने पहली बार उस बाघिन से मुलाकात की जो अब बड़ी और खूबसूरत हो चुकी है। ये मिलन बहुत ही प्यारा और खास रहा। बच्ची और बाघिन का यह जुड़ाव दया, प्यार और प्रकृति से जुड़ने की भावना को दर्शाता है।

राम चरण और उपासना का मानना है कि जंगली जानवरों की असली जगह जंगल ही है। लेकिन साथ ही वो यह भी मानते हैं कि जो जानवर चिड़ियाघरों में हैं, उनका सही देखभाल और इज्ज़त से रहना बहुत ज़रूरी है।उनकी परवरिश की सोच साफ दिखती है।वो अपनी बेटी को बचपन से ही पर्यावरण, जानवरों और प्रकृति के प्रति प्रेम और समझ सिखा रहे हैं। क्लिन कारा का यह जन्मदिन सिर्फ एक सेलिब्रेशन नहीं था, बल्कि यह एक खूबसूरत संदेश था, दुनिया को समझने, अपनाने और उससे जुड़ने का।

 

error: Content is protected !!