Friday, January 23, 2026
news update
RaipurState News

जंवईबांधा मिडिल स्कूल मे राखी बनाओ प्रतियोगिता आयोजित

मुख्य अतिथि सुशीला सोनकला द्वारा विजयी बच्चों को पुरुस्कृत किया गया शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला जंवईबांधा मे छात्र-छात्राओ की राखी बनाओ प्रतियोगिता आयोजित की गई।जिसमे बच्चों द्वारा अपने हाथों से एक से बढकर एक व अनोखी राखीयां बनाई गई थीं।राखी बनाओ प्रतियोगिता मे मुख्य अतिथि के रूप मे श्रीमती सुशीला सोनकला द्वारा अपने उदबोधन मे बच्चों को विपरीत परिस्थितियों मे भी धैर्य नही खोने व जमकर मुकाबला (संघर्ष) करने को प्रेरित किया, उन्होंने अपने जीवन के संघर्ष को बताया कि उनके व उनके पति स्वर्गीय नोहर राम सोनकला द्वारा अपने बच्चों को संघर्ष करके पढा़या लिखाया व आज उनके दोनो बच्चे शासकीय नौकरी मे है।उनके द्वारा "भारत देश हमारा प्राणो से प्यारा, इसी मे गंगा, जमुना" गीत गाकर बच्चों को देशभक्ति के लिए प्रेरित किया,व अच्छे कार्य करने के लिए प्रेरित किया,जिससॆ गांव,समाज, देश का नाम रोशन कर सके।मुख्य अतिथि श्रीमती सुशीला सोनकला द्वारा राखी बनाओ प्रतियोगिता मे प्रथम स्थान जय कुमार साहू, द्वितीय भूमिका साहू व गौरी, तृतीय प्रतिभा साहू,वोमेश साहू व मुस्कान को प्रोत्साहन राशि देकर पुरुस्कृत किया गया। प्रधान पाठक ओमप्रकाश सोनकला द्वारा भी भूमिका साहू द्वारा प्रकृति से फूल व पत्तियों से बनाई गई अनोखी राखी के लिए राशि देकर उत्साहित किया।इस अवसर पर ओमप्रकाश सोनकला प्रधान पाठक, अंजूलता गिलहरे शिक्षिका,चेतन लाल साहू शिक्षक,मेधावी सोनकला छात्र अध्यापक सहित पालकगण उपस्थित थे।कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका अंजूलता गिलहरे द्वारा की गई ।

error: Content is protected !!