Friday, January 23, 2026
news update
Movies

दिल्ली के AIIMS में राजपाल यादव के पिता का निधन

मुंबई

एक्टर राजपाल यादव पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। उनके पिता का निधन हो गया है। उनका दिल्ली के एम्स में इलाज चल रहा था। बताया जा रहा है कि राजपाल यादव के पिता नौरंग यादव पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे थे। पर इलाज के दौरान ही उनका निधन हो गया।

रिपोर्ट के मुताबिक, राजपाल यादव थाइलैंड में वर्क ट्रिप पर थे और पिता की खराब तबीयत का पता चलने पर तुरंत ही भारत लौट आए थे। वह एक दिन पहले ही लौटे थे।

गांव में होगा राजपाल यादव के पिता का अंतिम संस्कार
राजपाल यादव के पिता का अंतिम संस्कार उनके गांव शाहजहांपुर में किया जाएगा। राजपाल और उनका परिवार शाहजहांपुर के बड़ा थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं। उनके पिता यहीं पर खेती-किसानी करते थे। राजपाल यादव 6 भाई हैं, पर पिता ने उनमें कभी कोई फर्क नहीं किया।

राजपाल यादव को लेकर देखा था यह सपना, प्रिंसिपल से कही थी यह बात
राजपाल यादव ने कई साल पहले 'दैनिक भास्कर' को दिए इंटरव्यू में बताया था कि परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी, फिर भी उनके पिता उन्हें पढ़ा-लिखाकर बड़ा इंसान बनाना चाहते थे। जब वह एक बार होम वर्क करके नहीं ले गए, तो प्रिंसिपल ने उन्हें पीटा था। इस पर राजपाल यादव के पिता ने स्कूल जाकर प्रिंसिपल से कहा था कि अगर उनका बेटा पढ़ना नहीं चाहता, तो वह उससे मजदूरी करवाएंगे और कोई फालतू पैसे खर्च नहीं करेंगे। साथ ही कहा था कि राजपाल अपनी मेहनत से पेपर में पास होता है तो ठीक, वरना जरूरत नहीं।

राजपाल यादव ने 2018 में पिता के लिए किया था यह पोस्ट
वहीं उन्होंने साल 2018 में पिता के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर कर लिखा था, 'मेरे पिता मेरे जीवन की सबसे बड़ी प्रेरक शक्ति रहे हैं। अगर मुझ पर आपका विश्वास नहीं होता तो मैं आज वहां नहीं होता जहां हूं। मेरे पिता होने के लिए धन्यवाद, मैं आपसे प्यार करता हूं।'

राजपाल यादव को हाल ही मिली थी जान से मारने की धमकी
राजपाल यादव की बात करें, तो हाल ही उन्हें ईमेल पर जान से मारने की धमकी मिली, जिसके बारे में उन्होंने पुलिस को सूचना दी। राजपाल यादव के अलावा कपिल शर्मा और सुगंधा मिश्रा को भी धमकी भरे ईमेल मिले हैं।

error: Content is protected !!