ओडिशा रवाना होने से पहले 15 मिनट जगदलपुर में रुके राजनाथ
जगदलपुर
ओडिशा में आयोजित कलस्टर बैठक में शामिल होने के लिए ओडिशा जा रहे केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 15 मिनट के लिए जगदलपुर के मां दंतेश्वरी एयरपोर्ट में रुके। जहां उन्होंने भाजपा के वरिष्ठ लोगों के साथ कार्यकतार्ओं से मुलाकात किया और इस दौरान उन्होंने सभी को लोकसभा चुनाव की तैयारियों अभी से जुटने के निर्देश दिए।
उल्लेखनीय हैं कि वर्ष 2016 में पहली बार रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बस्तर पहुँचे थे, जहाँ चुनावी माहौल को देखने के साथ ही कार्यकतार्ओं से मुलाकात के बाद एक चुनावी बिगुल की शुरूआत की थी, उस चुनाव के ठीक बाद 22 फरवरी 2024 को रक्षा मंत्री दुबारा बस्तर पहुंचे। केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह गुरुवार की सुबह जगदलपुर के मां दंतेश्वरी एयरपोर्ट में हेलीकॉप्टर बदलने के दौरान 15 मिनट रुके जहां भाजपा कार्यकतार्ओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। इस दौरान रक्षा मंत्री ने लोकसभा चुनाव में अपनी पूरी ताकत लगा कर अपनी पार्टी को मजबूत करने के साथ ही कार्यकतार्ओं को विचारधारा से लेकर उन्हें मजबूत टीम तैयार करने की बात भी कही, जिस पर टीम लीडरों के द्वारा अपना सौ प्रतिशत देने की बात कही।