Saturday, January 24, 2026
news update
RaipurState News

धूमधाम से संपन्न हुआ राज उत्सव का समापन

एमसीबी

जिला मुख्यालय मनेंद्रगढ़ के स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल ग्राउंड में तीन दिवसीय राज्योत्सव कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। यह आयोजन पूरे जिले में उत्साह और उमंग के साथ मनाया गया, जिसका आज अंतिम दिन रहा।

आज के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में भरतपुर-सोनहत की विधायक एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह उपस्थित रहीं, वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल शामिल हुए।
कार्यक्रम की शुरुआत छत्तीसगढ़ महतारी के छायाचित्र पर दीप प्रज्ज्वलन कर की गई। जिला प्रशासन की ओर से मुख्य अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ और शाल-श्रीफल भेंट कर किया गया।

कार्यक्रम स्थल पर जिले के विभिन्न विभागों द्वारा शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं से संबंधित आकर्षक स्टॉल लगाए गए, जिनका अतिथियों ने अवलोकन किया।

राज्योत्सव के मंच पर जिले के अधिकारी, जिला पंचायत एवं नगर पंचायत प्रतिनिधि, भाजपा पदाधिकारी और बड़ी संख्या में आम नागरिक उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के दौरान चिरमिरी के नजाकत अली, उनके पिता और भाई को भी सम्मानित किया गया — जिन्होंने पहलगांव में हुए आतंकी हमले में 11 लोगों की जान बचाई थी।

स्कूल के छात्र-छात्राओं ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर दर्शकों का मन मोह लिय
"छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण के 25 वर्ष पूरे हो चुके हैं और अब हम 26वें वर्ष में प्रवेश कर चुके हैं। सन 2000 का छत्तीसगढ़ और 2025 का छत्तीसगढ़ काफी बदल चुका है — चाहे शिक्षा, कृषि या विकास का क्षेत्र हो, हमने बहुत तरक्की की है। आज प्रदेश से भुखमरी समाप्त हो चुकी है, जनता जागरूक हो चुकी है। मैं प्रदेश की जनता को हार्दिक शुभकामनाएं देती हूं।"

error: Content is protected !!