10 क्विंटल गांजा के साथ रायपुर निगम का पार्षद यूपी में गिरफ्तार
इम्पेक्ट न्यूज डेस्क।
रायपुर नगर निगम के बिरगांव पार्षद को उत्तर प्रदेश पुलिस ने 10 क्विंटल गांजा के साथ गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार पार्षद का नाम संजय कुमार है और पार्षद को उत्तर प्रदेश के झांसी के मऊरानीपुर थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी को गिरफ्तार करने की पुष्टि मऊरानी थाने के इंस्पेक्टर ने पुष्टि की है।
उत्तर प्रदेश पुलिस के मुताबिक स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) व नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो, लखनऊ की संयुक्त टीम ने उड़ीसा के संबलपुर से रायपुर के रास्ते डंपर व ट्रक में लादकर झांसी लाए गए 10 क्विंटल गांजा बरामद किया है।
एसटीएफ ने गांजे के साथ झांसी के मऊरानीपुर थाना क्षेत्र में उड़ीसा निवासी शंकर बारी उर्फ विक्रम, छत्तीसगढ़ रायपुर बीरगांव के कांग्रेसी पार्षद संजय कुमार सिंह, देवरिया निवासी छोटेलाल व बिहार निवासी विनोद कुमार सिंह को गिरफ्तार किया है. पुलिस की पूछताछ में ये भी पता चला है कि झांसी के मऊरानीपुर निवासी गौरव गेस्ट हाउस के मालिक राजेंद्र सर्राफ उर्फ राजू के लिए मादक पदार्थ की तस्करी करने की बात स्वीकार की है।