Friday, January 23, 2026
news update
Politics

राहुल गांधी ने दादी इंदिरा गांधी की प्रतिमा पर फूल चढ़ाया और श्रद्धांजलि दी, लेकिन इस दौरान उन्होंने जूते नहीं उतारे

भोपाल
 मध्यप्रदेश दौरे पर पहुंचे कांग्रेस नेता राहुल गांधी एक बार फिर चर्चा में हैं। राज भोज एयरपोर्ट से सीधे कांग्रेस कार्यालय पहुंचे राहुल गांधी ने यहां मौजूद कार्यकर्ताओं से मुलाकात की, लेकिन उसी परिसर में लगीं देश की पूर्व प्रधानमंत्री और उनकी दादी इंदिरा गांधी की तस्वीर पर राहुल गांधी ने दादी इंदिरा गांधी की प्रतिमा पर फूल चढ़ाया और उन्हें श्रद्धांजलि दी। लेकिन इस दौरान उन्होंने जूते नहीं उतारे।

उनके साथ मौजूद विधानसभा नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने भी जूते पहनकर पुष्प अर्पित किए। जबकि बाकी नेताओं ने जूता उतारकर पुष्प अर्पित किए। अब सवाल ये उठता हैं की क्या राहुल गाँधी ने ये जानबूझकर किया या फिर उनसे गलती हुई हैं. फ़िलहाल इस समय सोशल मिडिया पर वीडियो वायरल हो रहा हैं. वीडियो को देखकर लोग अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

इसका एक वीडियो भी सामने आया है। इसमें देखा जा सकता है कांग्रेस कार्यालय में जाने से पहले राहुल गांधी इंदिरा गांधी की फोटो पर जूता पहनकर पुष्प अर्पित कर रहे हैं। उनके पीछे उमंग सिंघार भी जूते पहने हुए नजर आ रहे हैं और अपने नेता की तरह बिना जूता उतारे ही फूल चढ़ाए और निकल गए। वहीं जीतू पटवारी, केसी वेणुगोपाल ने जूते उतारकर पुष्पांजलि अर्पित की।

    राहुल ने किया दादी इंदिरा गांधी का अपमान! जूते पहनकर फोटो पर चढ़ाया फूल, जीतू पटवारी समेत सभी नेताओं ने उतारे थे शूज.

 

error: Content is protected !!