Saturday, January 24, 2026
news update
TV serial

क्विक टीवी ने टीवी जगत के बड़े सितारों को अपने शो में शामिल किया

मुंबई,

क्विक टीवी अब टीवी जगत के बड़े सितारों को अपने शो में शामिल किया है। करण बोहरा, हितेन तेजवानी, अमन वर्मा, मौली गांगुली और पियूष सहदेव जैसे कलाकार हीरो नं. 1, आख़िरी रास्ता, हमारी अधूरी कहानी, फिर ले आया दिल जैसे शोज़ में नज़र आ रहे हैं, जबकि कई अन्य प्रोजेक्ट्स निर्माणाधीन हैं।

 टीवी इंडस्ट्री के इन दिग्गज कलाकारों के अलावा क्विक टीवी ने फ़िल्म अभिनेता अंकुर नायर के साथ शुगर डैडी और किशोरी शाहाने के साथ मदर्स सैक्रिफ़ाइस का निर्माण किया है, जो अक्टूबर की शुरुआत में रिलीज़ होंगे। करण बोहरा, जिनका टीवी करियर 30 साल से भी ज़्यादा लंबा है, हाल ही में रिलीज़ हुए तेरी मेरी हेट स्टोरी में भी मुख्य भूमिका में नज़र आए हैं।

 

error: Content is protected !!