Saturday, January 24, 2026
news update
Big news

आर-पार की जंग के मूड में पुतिन… सैटेलाइट तस्वीरों में कीव के बाहर दिखा 64KM लंबा रूसी काफिला…

इंपैक्ट डेस्क.

रूस-यूक्रेन के बीच छिड़ी जंग बढ़ती ही जा रही है। बेलारूस में सोमवार को दोनों देशों के बीच हुई वार्ता बेनतीजा रही है। इस बीच रूस ने परमाणु ट्रायड की तैयारी भी शुरू कर दी है। खबरों के मुताबिक, यूक्रेन की राजधानी कीव की ओर 84 किलोमीटर लंबा रूसी सैन्य काफिला बढ़ रहा है। इसकी सेटेलाइट तस्वीरें भी जारी हुई हैं। वहीं संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद में इमरजेंसी डिबेट के पक्ष में 29 वोट पड़े हैं। भारत समेत 13 देशों ने इस वोटिंग में भाग नहीं लिया। 

सैटेलाइट तस्वीरों में यूक्रेन की राजधानी कीव की ओर करीब 64 किलोमीटर लंबा सैन्य काफिला बढ़ता हुआ दिखाई दिया है। इस काफिले में सेना के ट्रक, बख्तरबंद वाहन, टैंक व सैनिक शामिल हैं। इससे पहले जारी हुई तस्वीरों में काफिले की लंबाई 27 किमी बताई गई थी। गौरतलब है कि, एक दिन पहले रूसी सेना ने आम नागरिकों से कीव छोड़ने को भी कहा था।

अंतरिक्ष में इंटरनेशनल स्पेस सेंटर स्थापित करने के लिए नासा अब अकेले अपने अभियान को बढ़ाने जा रहा है। सूत्रों के मुताबिक, रूस की मदद के बिना आईएसएस स्थापित करने के लिए नासा की ओर से तैयारियां भी शुरू कर दी गई हैं। दरअसल, पिछले दिनों अमेरिका की ओर से लगाए गए प्रतिबंधों के बाद रूसी स्पेस एजेंसी ने आईएसएस पर सहयोग रोकने की चेतावनी दी थी। 

error: Content is protected !!