Friday, January 23, 2026
news update
TV serial

गरबा में एल्विश यादव-अंजली अरोड़ा का विरोध, हिंदू संगठन ने चेतावनी दी

अंबिकापुर

 छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में नवरात्रि पर्व के अवसर पर आयोजित गरबा और डांडिया महोत्सव में यू-ट्यूबर एल्विश यादव और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अंजली अरोड़ा के कार्यक्रम को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। हिंदुवादी संगठनों का कहना है कि ये दोनों कलाकार अश्लीलता फैलाते हैं और उनका कार्यक्रम अंबिकापुर में नहीं होने देंगे। आपको बता दें कि 27 सितंबर को एल्विश यादव होटल पर्पल आर्किड में तो 28 सितंबर को अंजली अरोड़ा सरगवां पैलेस में प्रस्तुति देंगी। वहीं बॉलीवुड स्टार गोविंदा भी 29 सितंबर को सरगवां पैलेस पहुंचेंगे।

कितनी रखी गई फीस..
डांडिया पास की कीमत 800 रुपए से लेकर 25,000 रुपए तक रखी गई है। VVIP पास की कीमत 25,000 रुपए है, जबकि कलाकारों के साथ फोटो खिंचवाने के लिए अलग से 11,000 रुपए चार्ज लिया जा रहा है।

हिंदुवादी संगठनों ने दी चेतावनी
हिंदुवादी संगठनों ने एल्विश यादव और अंजली अरोड़ा के पुतले जलाकर विरोध करने की चेतावनी दी है। संगठनों ने सरगुजा एसपी और कलेक्टर कार्यालय में ज्ञापन भी सौंपा। उनका कहना है कि डांडिया और गरबा का धार्मिक महत्व है और ऐसे अश्लीलता फैलाने वाले कलाकारों का यहां कोई काम नहीं। आयोजन समिति करण घोष एंड पर्पल संग जस्ट डांडिया द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। एल्विस यादव को करीब 17 लाख रुपए और अंजली अरोड़ा को 10 लाख रुपए देकर यहां बुलाया गया है। विरोध के कारण आयोजन की तैयारी में संशय की स्थिति बन गई है।

error: Content is protected !!