Saturday, January 24, 2026
news update
Movies

प्रियंका चोपड़ा के पति निक जोनस ने मार्च की फोटो एल्बम की शेयर

लॉस एंजिल्स

बॉलीवुड से हॉलीवुड तक नाम कमाने वाली प्रियंका चोपड़ा पर्सनल लाइफ को लेकर भी खूब चर्चा में रहती हैं। पिछले कई दिनों से वो इंडिया में थीं, लेकिन अब विदेश (लॉस एंजिल्स) लौट गई हैं।

वहां जाते ही निक जोनस ने पिछले महीने की कई सारी यादों को तस्वीरों के जरिए सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इसमें एक तस्वीर प्रियंका और सास डेनिस मिलर की भी है, लेकिन सारी लाइमलाइट मालती मैरी और उनके मिनी कैमरा ने चुरा ली है।
निक जोनस ने इंस्टाग्राम पर कई सारी फोटोज शेयर की और कैप्शन में लिखा 'मार्च'। ये तस्वीरें उनकी दुबई वेकेशन से लेकर मुंबई में हुए कॉन्सर्ट और मां डेनिस मिलर संग घूमने जाने की हैं।

 

error: Content is protected !!