Madhya Pradesh

प्रधानमंत्री मोदी के मन की बात कार्यक्रम विकसित भारत का दर्शन : मंत्री शुक्ला

भोपाल
नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री श्री राकेश शुक्ला ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के "मन की बात कार्यक्रम" को विकसित भारत का दर्शन बताया है। उन्होंने आज नई दिल्ली के एमपी भवन में "मन की बात" कार्यक्रम का श्रवण किया।

मंत्री श्री शुक्ला ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी "मन की बात" कार्यक्रम से देश के जनमानस से मन की ही नहीं, विकसित भारत की बात भी करते हैं। प्रधानमंत्री श्री मोदी के इस कार्यक्रम को देश की जनता घरों में, टोलों में, चौराहे पर इकट्ठा होकर मन से आत्मसात करती है।

मंत्री श्री शुक्ला ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी अपनी बात कहते हुए पूरे विकसित भारत का दिग्दर्शन कराते हैं। कार्यक्रम में राज्य के विकास रथ के साथ देश की सेनाओं के पराक्रम का जिक्र करते हैं। मंत्री श्री शुक्ला ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी के नेतृत्व में देश सशक्तिकरण के साथ समृद्ध हो रहा है।

 

error: Content is protected !!