Friday, January 23, 2026
news update
Madhya Pradesh

राष्ट्रपति श्रीमती मुर्मु की इंदौर एयरपोर्ट पर राज्यपाल श्री पटेल, मुख्यमंत्री डॉ. यादव सहित गणमान्यजनों ने की आत्मीय अगवानी

भोपाल
राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु का देवी अहिल्याबाई होलकर हवाई अड्डे पर राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आत्मीय अगवानी एवं पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया। राष्ट्रपति श्रीमती मुर्मु का केंद्रीय राज्य मंत्री श्रीमती सावित्री ठाकुर, सांसद श्री वी.डी. शर्मा, नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय, जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट, मुख्य सचिव श्रीमती वीरा राणा, लेफ्टिनेंट जनरल श्री गजेंद्र जोशी, लेफ्टिनेंट जनरल श्री हरजीत सिंह साही, डीजीपी श्री सुधीर सक्सेना, संभागायुक्त श्री दीपक सिंह, पुलिस कमिश्नर इंदौर जोन श्री राकेश गुप्ता, कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने भी पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया। राष्ट्रपति श्रीमती मुर्मु दो दिवसीय मध्यप्रदेश प्रवास पर बुधवार को इंदौर पहुंची।

राष्ट्रपति श्रीमती मुर्मु का एयरपोर्ट पर स्वागत पूर्व लोकसभा अध्यक्ष श्रीमती सुमित्रा महाजन, अध्यक्ष अनुसूचित जाति वित्त विकास निगम श्री सावन सोनकर, राज्य सफाई कर्मचारी आयोग अध्यक्ष श्री प्रताप करोसिया, स्थानीय सांसद श्री शंकर लालवानी, महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव, विधायकगण श्री महेंद्र हार्डिया, श्री रमेश मेंदोला, श्रीमती मालिनी गौड़, श्री मधु वर्मा, सुश्री उषा ठाकुर, श्री गोलू शुक्ला, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रीना मालवीया, श्री चिंटू वर्मा, श्री गौरव रणदिवे ने भी किया।

 

error: Content is protected !!