Saturday, January 24, 2026
news update
National News

अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर राष्ट्रपति और PM मोदी ने दी श्रद्धांजलि

नई दिल्ली 
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की सातवीं पुण्यतिथि पर देश के कई नेताओं ने 'सदैव अटल' स्मारक जाकर पुष्पांजलि अर्पित की, जिनमें पीएम मोदी, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, दिल्ली सीएम रेखा गुप्ता, रक्षा मंत्री राजनाथ समेत कई नेता शामिल थे. देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की शनिवार यानी आज सातवीं पुण्यतिथि है. इस मौके पर सभी देशवासियों ने अटल जी को याद किया. प्रधानमंत्री मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू समेत कई नेताओं ने स्मारक ‘सदैव अटल’ पर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की. भारत के विकास के लिए अटल बिहारी वाजपेयी द्वारा किए गए कार्यों के लिए देश सदैव ऋणी रहेगा. इसके अलावा केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा, किरेन रिजिजू, गजेंद्र सिंह शेखावत, जेडीयू नेता संजय झा और दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने भी सदैव अटल स्मारक जाकर पूर्व प्रधानमंत्री को श्रद्धांजलि अर्पित की.

पीएम मोदी ने एक्स पर किया पोस्ट
पीएम मोदी ने अटल बिहारी वाजपेयी को उनकी पुण्यतिथि पर याद करते हुए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा की. पीएम ने पोस्ट में लिखा कि अटल जी को उनकी पुण्यतिथि पर याद कर रहा हूं. देश की प्रगति के प्रति उनका समर्पण और सेवा की भावना सभी को विकसित और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण के लिए प्रेरित करती रहेगी.

‘अभूतपूर्व योगदान के लिए देश सदैव याद रखेगा’
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने देश के लिए अटल बिहारी वाजपेयी के योगदान को याद करते हुए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा करते हुए लिखा कि मैं अटल जी को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं. इसके आगे उन्होंने कहा कि उन्होंने जीवन भर एक मजबूत और समृद्ध भारत के निर्माण के लिए काम किया है. रक्षा मंत्री ने कहा कि राष्ट्र उन्हें उनके अभूतपूर्व योगदान के लिए सदैव याद रखेगा.

बता दें कि 1924 में ग्वालियर में जन्में अटल बिहारी वाजपेयी प्रधानमंत्री बनने वाले पहले बीजेपी नेता थे. उन्होंने तीन बार प्रधानमंत्री बनकर इस देश की कमान संभाली. बाजपेयी ऐसे पहले गैर कांग्रेसी नेता थे, जिन्होंने पहली बार अपना कार्यकाल पूरा किया. इसके साथ ही उन्होंने देश के विदेश मंत्री के रूप में भी पदभार ग्रहण किया. 16 अगस्त 2018 यानी आज के ही दिन दिल्ली की एम्स में इन्होंने अंतिम सांस ली. बाजपेयी द्वारा देश के विकास के लिए किए गए अथक प्रयासों के लिए देश सदैव ऋणी रहेगा.

 

error: Content is protected !!