Saturday, January 24, 2026
news update
RaipurState News

छत्तीसगढ़ में स्वामी आत्मानंद इंग्लिश और हिंदी मीडियम स्कूलों में एडमिशन की तैयारी एक बार फिर शुरू

रायपुर

स्वामी आत्मानंद इंग्लिश और हिंदी मीडियम स्कूलों में एडमिशन की तैयारी एक बार फिर शुरू हो गई है। नया सेशन 2025-26 शुरू होने वाला है और इसी को लेकर 10 अप्रैल यानि आज से आवेदन भरने की प्रक्रिया शुरू हो रही है।

राज्य सरकार की इस योजना के तहत चलने वाले स्कूलों में हर साल हजारों पेरेंट्स अपने बच्चों का एडमिशन कराने की कोशिश करते हैं। इस बार भी मुकाबला तगड़ा होने वाला है।

लोक शिक्षण संचालनालय की तरफ से ऑफिशियल शेड्यूल भी जारी कर दिया गया है। फॉर्म 10 अप्रैल से लेकर 5 मई तक भरे जाएंगे। अगर किसी स्कूल में सीटों से ज्यादा फॉर्म आएंगे, तो मई के दूसरे हफ्ते में लॉटरी होगी और फिर एडमिशन दिया जाएगा।

इस बार कितने स्कूलों में एडमिशन होगा?

इस बार कुल 751 स्कूलों में एडमिशन होगा
इनमें से 403 इंग्लिश मीडियम स्कूल हैं
348 हिंदी मीडियम स्कूल हैं
दोनों ही तरह के स्कूलों के लिए आवेदन भरने की सुविधा है
इंग्लिश और हिंदी मीडियम – क्या फर्क है?

इंग्लिश मीडियम स्कूलों में पहली क्लास में करीब 40-50 सीटें होती हैं
इसके अलावा जिन क्लासेस में सीट खाली होंगी, उनके लिए भी एडमिशन लिया जाएगा
हिंदी मीडियम स्कूलों में बैठक क्षमता के हिसाब से एडमिशन होते हैं, वहां सीटें फिक्स नहीं होतीं
एडमिशन शेड्यूल इस तरह रहेगा

प्रोसेस

 

फॉर्म भरना शुरू

10 अप्रैल

आखिरी तारीख

5 मई

लॉटरी (जहां जरूरत हो)

6 से 10 मई

एडमिशन की प्रक्रिया

11 से 15 मई

पहली क्लास में एडमिशन के लिए उम्र कितनी होनी चाहिए?

बच्चे की उम्र 5.5 से 6.5 साल के बीच होनी चाहिए
उम्र का आधार 31 मई 2025 होगा
इससे कम या ज्यादा उम्र होने पर फॉर्म रिजेक्ट हो सकता है
जरूरी डॉक्यूमेंट्स की लिस्ट

बच्चे का बर्थ सर्टिफिकेट
पिछली क्लास की मार्कशीट (अगर ऊपर की क्लास के लिए फॉर्म भर रहे हो)
बच्चे और पैरेंट्स का आधार कार्ड
निवास प्रमाण पत्र
जाति प्रमाण पत्र (अगर रिजर्व कैटेगरी में हो)
2 पासपोर्ट साइज फोटो
BPL कार्ड (अगर लागू हो)
कक्षा 6वीं और 9वीं में कैसे होगा एडमिशन?

इन क्लासेस में एडमिशन का फैसला जिले की एडमिन कमेटी लेती है
कलेक्टर की अध्यक्षता में यह तय होता है कि कितनी सीटों पर एडमिशन दिया जाए
फॉर्म कैसे भर सकते हैं?

ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ऑप्शन हैं
लेकिन रायपुर जिले के लिए सिर्फ ऑनलाइन फॉर्म मान्य होंगे
बाकी जिलों में स्कूल से फॉर्म ले सकते हैं या DEO ऑफिस से जानकारी मिल सकती है
अगर सीट से ज्यादा फॉर्म आ गए तो?

उस स्कूल में लॉटरी सिस्टम लागू होगा
यह लॉटरी पब्लिक के सामने या वीडियो रिकॉर्डिंग के साथ की जाएगी
रिजल्ट स्कूल में और वेबसाइट पर लगाया जाएगा
 

error: Content is protected !!