Friday, January 23, 2026
news update
RaipurState News

कुत्तों के हमले में घायल गर्भवती हिरणी की मौत, वन अधिकारियों ने पहुंचाया था अस्पताल

बालोद

छत्तीसगढ़ के बालोद जिले के दल्ली राजहरा वन परिक्षेत्र में गर्भवती हिरणी की मौत का मामला सामने आया है. हिरणी की मौत कुत्तों के हमले से घायल होने के बाद बताई जा रही है. वहीं क्षेत्रीय लोगों के अनुसार, मौत की वजह गोली लगना हो सकती है. हालांकि मौत की असली वजह का खुलासा पीएम रिपोर्ट से होगा.

 वन विभाग ने बताया कि दल्ली राजहरा वन परिक्षेत्र अंतर्गत ग्राम पेण्ड्री बीट में घायल मादा हिरण मिली, जिससे कुत्तों का झुंड दौड़ा रहा था . स्थानीय लोगों की सूचना पर वन अधिकारी ने मौके पर पहुंचे और घायल हिरणी को सरकारी पशु चिकित्सालय लेकर आए, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. पोस्टमार्टम में सामने आया कि मादा हिरण के पेट में बच्चा भी था.

हिरणी का किया गया अंतिम संस्कार
वन विभाग ने पोस्टमार्टम के बाद हिरणी का अंतिम संस्कार कर दिया. इस घटना को लेकर लोगों के बीच चर्चा है कि हिरण की मौत गोली लगने से हुई होगी. हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पायेगा कि हिरणी की असली मौत की वजह क्या है.

error: Content is protected !!