Saturday, January 24, 2026
news update
cricket

खराब प्रदर्शन पर बोले प्रसिद्ध कृष्णा – मेरी गलती थी, गिल को लेकर कही बड़ी बात

बर्मिंघम
इंग्लैंड के विरुद्ध पहले टेस्ट मैच में भारत के निचले क्रम के बल्लेबाजों का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा था। हालांकि, तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा का कहना है कि दूसरे टेस्ट के लिए बेहतर तैयारी के इरादे से वे सभी नेट्स पर जमकर मेहनत कर रहे हैं। पहले टेस्ट में भारत का निचला क्रम दोनों पारियों में बिना किसी संघर्ष के ढह गया, जो मैच के नतीजे में निर्णायक साबित हुआ।

पहली पारी में भारत ने अपने आखिरी सात विकेट महज 41 रन के भीतर गंवाए और पूरी टीम 471 रनों पर ढेर हो गई। वहीं, दूसरी पारी में मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह और प्रसिद्ध कृष्णा सभी बिना खाता खोले पवेलियन लौटे और भारत ने अपने अंतिम छह विकेट 32 रन में खो दिए। भारत अब इस पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 0-1 से पीछे है और हेडिंग्ले में पहले मैच में पांच विकेट से हार के बाद टीम बराबरी हासिल करने की कोशिश करेगी। भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच 2 जुलाई से एजबेस्टन में शुरू होगा।

क्रीज पर थोड़ा ज्यादा समय बिताना होगा
प्रसिद्ध ने प्रेस कान्फ्रेंस में कहा कि निचले क्रम के बल्लेबाजों के रूप में हम निश्चित तौर पर मेहनत कर रहे हैं। अगर आप हमारे नेट सेशन देखें तो साफ दिखता है कि हम कितनी मेहनत कर रहे हैं। यह केवल स्किल का मामला नहीं है बल्कि मानसिकता का भी है। खुद पर भरोसा करना, अपनी क्षमता पर विश्वास रखना और क्रीज पर थोड़ा ज्यादा समय बिताना होगा, फिर रन अपने आप आने लगेंगे। हम उसी दिशा में काम कर रहे हैं।

गिल सही समय पर गेंदबाजो को लाया
इस बीच, टीम के नए कप्तान शुभमन गिल की कप्तानी को लेकर पूर्व खिलाड़ियों की राय मिली-जुली रही है, लेकिन प्रसिद्ध ने उनके प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि शुभमन ने अच्छा काम किया। सभी ने देखा कि उन्होंने गेंदबाजों को किस तरह रोटेट किया, सभी को पर्याप्त ब्रेक दिए और सही समय पर गेंदबाजो को लाया। उन्होंने आगे कहा कि उन्होंने मौकों को पहचाना और सही गेंदबाजों को लाया। यह सब शानदार था। उन्हें जानने के नाते कह सकता हूं कि उन्होंने एक अच्छा माहौल बनाया है। वे हमसे बात करते हैं और योजना के साथ मैदान पर उतरते हैं। इसके अलावा बातचीत लगातार होती रहती है।

प्रसिद्ध ने अपनी खराब गेंदबाजी की जिम्मेदारी ली
भारतीय तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में खराब प्रदर्शन के दौरान सही लेंथ से गेंदबाजी करने में नाकाम रहने की पूरी जिम्मेदारी लेते हुए कहा कि वह हर समय अपनी गेंदबाजी में संयम बरतने की कोशिश कर रहे थे। लीड्स में सीरीज के पहले मैच में 200 से अधिक रन लुटाने के बाद कई पूर्व खिलाड़ियों ने प्रसिद्ध की आलोचना की थी। भारत यह मैच पांच विकेट से हार गया था। प्रसिद्ध ने कहा कि (लीड्स) टेस्ट की पहली पारी में मैंने जरूरत से ज्यादा शॉट गेंद डाली। दूसरी पारी में यह थोड़ा बेहतर रहा और विकेट थोड़ा धीमा था। उन्होंने कहा कि मैंने निश्चित रूप से उस लंबाई पर गेंदबाजी नहीं की जो मैं करना चाहता था। मुझे सही लंबाई से सामंजस्य बिठाने में कुछ समय लगा। हालांकि, मुझे एक पेशेवर के रूप में ऐसा करने में सक्षम होना चाहिए। मैं इसकी पूरी जिम्मेदारी लेता हूं और शायद अगली बार इसे बेहतर तरीके से कर पाऊं।

error: Content is protected !!