Saturday, January 24, 2026
news update
Politics

राजनीति में हलचल- किरोड़ी को कोई नाराजगी नहीं, वो हमारे नेता हैं और लगातार बातचीत कर रहे हैं : सीपी जोशी

जयपुर
राजनीति के गलियारों में एक और हलचल मच गई जब किरोड़ीलाल मीणा ने मंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद अब विधानसभा से भी गैर हाजिर रहने की अनुमति मांगी। उनको स्वीकृति भी मिल गई है। बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने इस मुद्दे पर खुलकर बात की और साफ किया कि किरोड़ी को कोई नाराजगी नहीं है। सीपी जोशी ने पत्रकार वार्ता में पूछे गए सवाल पर कहा, "किरोड़ीलाल मीणा हमारे संपर्क में हैं। उनकी और हमारी लगातार बातचीत हो रही है। वो हमारे वरिष्ठ नेता हैं और सालों से पार्टी के लिए मेहनत कर रहे हैं। उन्हें किसी तरह की नाराजगी नहीं है।"

याद दिला दें कि किरोड़ीलाल मीणा ने 4 जुलाई को मंत्री पद से इस्तीफा देने की घोषणा की थी। बजट सत्र के दौरान भी उनकी अनुपस्थिति ने विपक्ष को सवाल उठाने का मौका दिया था। अब, विधानसभा सत्र से भी गैर हाजिर रहने की अनुमति मांगकर किरोड़ी ने एक बार फिर सबका ध्यान खींचा है।

सदन में नेता प्रतिपक्ष को दबाने लगे पीसीसी चीफ उन्होंने आगे कहा, "मैं बजट सत्र के दौरान सदन में था और मैंने खुद देखा कि कैसे कांग्रेस चीफ दलित नेता प्रतिपक्ष को दबाने का प्रयास करते हैं। टीकाराम जूली सदन में नेता प्रतिपक्ष हैं, लेकिन कांग्रेस चीफ उन्हें ही दबाने का काम कर रहे हैं।" सीपी जोशी के इस बयान ने राजनीतिक जगत में एक नई बहस को जन्म दे दिया है और यह देखना दिलचस्प होगा कि कांग्रेस इस पर क्या प्रतिक्रिया देती है।

error: Content is protected !!